ETV Bharat / state

वाराणसी प्रशासन ने कई होटलों और गेस्ट हाउस को भेजा नोटिस - वाराणसी प्रशासन ने 24 से अधिक होटलों को भेजा नोटिस

यूपी के वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र में 41 होटलों और लॉज को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. जिन होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों में अनैतिक क्रियाकलाप किए जाते थे, उसे देखते हुए यह नोटिस को जारी किया गया है. गेस्ट हाउस, लॉज और होटल को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है.

etv bharat
होटल.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:28 PM IST

वाराणसी: जिला प्रशासन ने शहर के ऐसे होटल, लॉज और गेस्टहाउस पर कार्रवाई करने के मूड में हैं, जो अनैतिक कार्यों पर में लिप्त रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे 41 होटल, लॉज और गेस्ट हाउस को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है.

जिले में सिगरा थाना क्षेत्र में कुल 41 होटल, लॉज और गेस्ट हाऊस को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. जिन होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों में अनैतिक क्रियाकलाप किए जाते थे, उसे देखते हुए यह नोटिस को जारी किया गया है. गेस्ट हाउस, लॉज और होटल को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. 3 दिन के भीतर अगर जवाब नहीं मिलता है तो प्रशासन नियमानुसार विधिक कार्रवाई करेगा.

पुलिस का मानना है कि बिना आईडी और कम समय के लिए बुक कमरों में संगीन अपराध घटित होने की ज्यादा संभावना होती है. पिछले दिनों में ऐसी कईं घटनाएं हुई. सिगरा थानाध्यक्ष का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र के होटल व्यवसायियों को नियम विरुद्ध कमरा बुक न करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद इसके यहां ऐसी शिकायतें मिल रही है. चिन्हित 41 गेस्ट हाउस, लॉज और होटलों को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर वैध प्रपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा विधिक कार्रवाई होगी.

बता दें कि सिगरा थाना अंतर्गत कई होटल, लॉज और गेस्ट हाउस को पहले भी प्रशासन ने चेताया था कि बिना किसी आईडी कार्ड और कम समय के लिए कमरे बुक किए जा रहे हैं तो प्रशासन कड़ा रुख अपनाएगा. साथ ही होटल, लॉज और गेस्ट हाउस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. स्टेशन के सामने परिसर में स्थित इस तरह के लॉज और होटल पूरी तरीके से सक्रिय माने जाते हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

वाराणसी: जिला प्रशासन ने शहर के ऐसे होटल, लॉज और गेस्टहाउस पर कार्रवाई करने के मूड में हैं, जो अनैतिक कार्यों पर में लिप्त रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे 41 होटल, लॉज और गेस्ट हाउस को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है.

जिले में सिगरा थाना क्षेत्र में कुल 41 होटल, लॉज और गेस्ट हाऊस को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. जिन होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों में अनैतिक क्रियाकलाप किए जाते थे, उसे देखते हुए यह नोटिस को जारी किया गया है. गेस्ट हाउस, लॉज और होटल को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. 3 दिन के भीतर अगर जवाब नहीं मिलता है तो प्रशासन नियमानुसार विधिक कार्रवाई करेगा.

पुलिस का मानना है कि बिना आईडी और कम समय के लिए बुक कमरों में संगीन अपराध घटित होने की ज्यादा संभावना होती है. पिछले दिनों में ऐसी कईं घटनाएं हुई. सिगरा थानाध्यक्ष का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र के होटल व्यवसायियों को नियम विरुद्ध कमरा बुक न करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद इसके यहां ऐसी शिकायतें मिल रही है. चिन्हित 41 गेस्ट हाउस, लॉज और होटलों को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर वैध प्रपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा विधिक कार्रवाई होगी.

बता दें कि सिगरा थाना अंतर्गत कई होटल, लॉज और गेस्ट हाउस को पहले भी प्रशासन ने चेताया था कि बिना किसी आईडी कार्ड और कम समय के लिए कमरे बुक किए जा रहे हैं तो प्रशासन कड़ा रुख अपनाएगा. साथ ही होटल, लॉज और गेस्ट हाउस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. स्टेशन के सामने परिसर में स्थित इस तरह के लॉज और होटल पूरी तरीके से सक्रिय माने जाते हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.