वाराणसी: अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सभागार में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने जनपद में कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव तथा चिकित्सा व्यवस्था के स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने जनपद में कराये जा रहे सैंपल और उसके रिजल्ट के समय को और कम करने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया.
समय-समय पर फोन कर कोरोना मरीजों का लें हाल
डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मरीजों के उपचार, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, कांटैक्ट ट्रेसिंग और मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उनको कंट्रोल रूम के माध्यम से फोन कर समय-समय पर स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य लें. कोई परेशानी हो तो तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएं. कोविड से बचाव के उपायों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों पर पीएस सिस्टम लगवाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा सकता है. इस दौरान डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में समीक्षा की, जहां बताया गया कि आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
प्रतिदिन मृत मरीजों का डेथ ऑडिट अवश्य करें
अपर मुख्य सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मृत होने वाले मरीजों का डेथ ऑडिट अवश्य कराएं, जिससे यह मालूम किया जा सके कि मरीज की मृत्यु के पीछे क्या कारण रहा है.