वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला ऐसा रेस्तरां खुला है, जिसकी मालकिन एसिड अटैक की पीड़िताएं हैं और इसका नाम 'ऑरेंज कैफे एंड रेस्टोरेंट रखा गया है. इस कैफे को खोलकर वह अपनी जिंदगी को नया आयाम देने की कोशिश कर रही हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने एसिड अटैक पीड़िताओं से खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी को 1200 करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, देखें क्या-क्या होगा खास
दिल्ली से आई दीपाली का मानना है कि जिस तरीके से इन लड़कियों को न जाने कितनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है, इसके बावजूद आज इस समाज में खड़े होने लायक बन रही हैं. ऐसे में जरूर समाज को आगे आकर इन लड़कियों की मदद करनी चाहिए. हालांकि एसिड अटैक के बाद यह लड़कियां पूरी तरीके से टूट चुकी थी, मगर कुछ लोगों की मदद के बाद इन्होंने अपना रेस्टोरेंट खोला है, जो बेहद ही खास रेस्टोरेंट है. वहीं यह देश में तीसरा ऐसा रेस्टोरेंट बनेगा, जो एसिड अटैक पीड़ितों द्वारा खोला गया है.