वाराणसी: शहर में इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को कैण्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट पुल के पास 2-3 आरोपियों ने एक कार से लाखों रुपये की लूट की और मौके से फरार हो गए. सूचना पर कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के बाद डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर और एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : भोले की नगरी काशी में बनेगा यूपी का पहला स्काई वॉक
देख रहे थे कार का पंचर, हो गई लूट
बिहार के गोपालगंज निवासी पीड़ित काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि वो अपने बेटे, पत्नी, लखनऊ मेडिकल कालेज के प्रोफेसर उपेंद्र और ड्राइवर के साथ बनारस आये थे. बेटे को एयरपोर्ट छोड़कर उनका यहां रुकने का प्लान था. उनको गाड़ी का कुछ काम करवाना था और खरीदारी भी करनी थी. चौकाघाट पुल के पहले उनकी गाड़ी पंचर हो गई. वो लोग गाड़ी से उतरकर पंचर देख ही रहे थे कि तभी 2-3 आरोपी मौके पर पहुंच गए. उन लोगों ने कोई ऐसा पदार्थ वहां डाला, जिससे हम लोगों को बेचैनी होने लगी. तभी आरोपियों ने गाड़ी में रखे ढाई लाख रुपये और ज्वेलरी गायब कर दी. पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी. पीड़ित ने बताया कि लगभग 5 से 6 लाख के आसपास का सामान गाड़ी से गायब हुआ है.
पैसे और जेवर हुए गायब
मौके पर पहुंचे कैण्ट के एसीपी अभिमन्यु मांगलिक ने मामले की तफ्तीश की. उन्होंने पीड़ित से मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि काशीनाथ प्रसाद की गाड़ी पंचर हो गई थी, जिसे उतरकर वो लोग देख रहे थे. उन्होंने बताया कि तभी दो से तीन की संख्या में लोग वहां आ गए. उन लोगों ने कोई ऐसा पदार्थ वहां डाला, जिससे हम लोगों को बेचैनी होने लगी. उसी समय उन्ही में से किसी एक ने गाड़ी में रखे पैसे और जेवर का बैग पार कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आस पास के सीसीटीवी भी तलाशे जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.