वाराणसी : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 22 वीर जवानों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं काशी महानगर की ओर से रविवार को अस्सी घाट पर 101 दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर दो मिनट मौन रखकर बलिदानियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.
'व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान'
इस दौरान प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि मां भारती के वीर सपूतों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. नक्सली हमेशा ही देश के लिए विनाशकारी नीतियों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं. देश की शांति एवं सुरक्षा के लिए वीर सपूतों के बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा. प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने कहा कि नक्सलियों का कायराना कृत्य देश स्वीकार नहीं करेगा. सरकार को नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए कदम उठाना चाहिए.
ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर शाम्भवी शुक्ला, प्रिया माली, प्रिया राय, सुबोधकांत, सौरभ, महानगर मंत्री कुंवर ज्ञानेंद्र, गौरव मालवीय, आशुतोष, प्रिया राय, विपुल सेठ, पायल राय, अंकित सिंह, सौरभ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.