वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए हर कोई तैयार है. वहीं पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन भी किया गया है. ऐसे में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं बाहर निकलकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही हैं.
जरूरतमंदों को सामान पहुंचा रहा विद्यार्थी परिषद
जिले के मलिन बस्तियों और जरूरतमंदों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी सहायता के लिए बाहर आया है. हर रोज कम से कम लगभग 200 लोगों को खाने का पैकेट और जरूरतमंद सामान विद्यार्थी परिषद दे रहा है.
जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के आसपास छात्र-छात्राओं और विद्यार्थी परिषद के लोगों को निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि कहीं भी जरूरतमंद दिखे तो तत्काल उनकी मदद करें.
हम लोग प्रत्येक दिन लगभग 200 लोगों को खाने का पैकेट दे रहे हैं, जहां भी हमें पता चल रहा है वहां हमलोग जा रहे हैं. मलिन बस्तियों में हर स्थानों को हम जाकर दे रहे हैं. उन्हें घरों में रहने का निवेदन कर रहे हैं.
-मंत्री विजय प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद