ETV Bharat / state

श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में ही क्यों आई: AAP - आम आदमी पार्टी

वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ेने की बात कही. संजय सिंह ने कहा कि हमारा मुद्दा 300 यूनिट बिजली प्रत्येक व्यक्ति को फ्री, किसानों को बिजली फ्री, पुराने बिजली के बकाया माफ, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख नौकरियां देने का प्रण है.

श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में ही क्यों आई: AAP
श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में ही क्यों आई: AAP
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 12:22 PM IST

वाराणसी: आज वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रैली और चुनाव के लेकर हाईकोर्ट ने डॉयरेक्शन दिया है के सवाल पर संजय सिंह ने जवाब में कहा कि देखिये मुझे लगता है कि इसके बारे में जो भी फैसला करना है चुनाव आयोग को करना है, लेकिन मैं बड़ा हैरान हूं कि हाईकोर्ट के जज जिन्हे सभी नियम कानून पता होते हैं, वो प्रधानमंत्री को क्यों चिट्ठी लिख रहे हैं या प्रधानमंत्री से क्यों अनुरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काम तो चुनाव कराना है नहीं. दूसरी बात, मेरा यह कहना है कि जब कोरोना की महामारी चरम पर थी. लाखों लोग इस देश के अंदर मर रहे थे उस समय मोदी जी चिल्ला-चिल्ला के चीख-चीख के चुनाव प्रचार कर रहे थे. आज जब यूपी में चुनाव हारने का डर है तो मैदान छोड़ के भागने के लिए अब ये चुनाव टालने का रास्ता निकाल रहे हैं.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनास डेयरी के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कहा कि गाय हमारे लिए पूजनीय हैं, माता हैं के सवाल के जवाब में बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि देखिये इस बात से इंकार कौन कर रहा है कि गाय हमारी माता है. वहीं उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आप को श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में क्यों आई. 5 साल से श्वेत क्रान्ति की याद नहीं आयी, जब गाय, भैंस, बैल खुलेआम खेत चर रहे थे किसानों के, उस समय श्वेत क्रान्ति की याद नहीं आयी.

वहीं उन्होंने कहा कि अब आप देखिए अयोध्या के अंदर दलितों की जमीन भाजपा के नेता, विधायक, मेयर, योगी सरकार के कमिश्नर, डीएम, एडीएम, एसडीएम सब खरीद रहे हैं. दलितों की जमीन और ट्रस्ट प्लाटिंग करके बेच रहा है और जांच कौन करेगा. उन्होंने कहा कि चोर और बेईमान बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं इसलिए हमने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक एसआईटी बनाई जाए.

यह भी पढ़ें- पाक की जीत पर जश्न का मामला: राष्ट्रद्रोह के मामले में कश्मीरी छात्रों पर चार्जशीट के लिए पुलिस ने मांगी अनुमति


वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हम 200 सीटों पर अपने पार्टी प्रभारी (प्रत्याशी) घोषित कर चुके हैं. हमारा मुद्दा 300 यूनिट बिजली प्रत्येक व्यक्ति को फ्री, किसानों को बिजली फ्री, पुराने बिजली के बकाया माफ, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख नौकरियां आदि मुद्दे लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: आज वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रैली और चुनाव के लेकर हाईकोर्ट ने डॉयरेक्शन दिया है के सवाल पर संजय सिंह ने जवाब में कहा कि देखिये मुझे लगता है कि इसके बारे में जो भी फैसला करना है चुनाव आयोग को करना है, लेकिन मैं बड़ा हैरान हूं कि हाईकोर्ट के जज जिन्हे सभी नियम कानून पता होते हैं, वो प्रधानमंत्री को क्यों चिट्ठी लिख रहे हैं या प्रधानमंत्री से क्यों अनुरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काम तो चुनाव कराना है नहीं. दूसरी बात, मेरा यह कहना है कि जब कोरोना की महामारी चरम पर थी. लाखों लोग इस देश के अंदर मर रहे थे उस समय मोदी जी चिल्ला-चिल्ला के चीख-चीख के चुनाव प्रचार कर रहे थे. आज जब यूपी में चुनाव हारने का डर है तो मैदान छोड़ के भागने के लिए अब ये चुनाव टालने का रास्ता निकाल रहे हैं.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनास डेयरी के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कहा कि गाय हमारे लिए पूजनीय हैं, माता हैं के सवाल के जवाब में बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि देखिये इस बात से इंकार कौन कर रहा है कि गाय हमारी माता है. वहीं उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आप को श्वेत क्रान्ति की याद चुनाव के समय में क्यों आई. 5 साल से श्वेत क्रान्ति की याद नहीं आयी, जब गाय, भैंस, बैल खुलेआम खेत चर रहे थे किसानों के, उस समय श्वेत क्रान्ति की याद नहीं आयी.

वहीं उन्होंने कहा कि अब आप देखिए अयोध्या के अंदर दलितों की जमीन भाजपा के नेता, विधायक, मेयर, योगी सरकार के कमिश्नर, डीएम, एडीएम, एसडीएम सब खरीद रहे हैं. दलितों की जमीन और ट्रस्ट प्लाटिंग करके बेच रहा है और जांच कौन करेगा. उन्होंने कहा कि चोर और बेईमान बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं इसलिए हमने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक एसआईटी बनाई जाए.

यह भी पढ़ें- पाक की जीत पर जश्न का मामला: राष्ट्रद्रोह के मामले में कश्मीरी छात्रों पर चार्जशीट के लिए पुलिस ने मांगी अनुमति


वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हम 200 सीटों पर अपने पार्टी प्रभारी (प्रत्याशी) घोषित कर चुके हैं. हमारा मुद्दा 300 यूनिट बिजली प्रत्येक व्यक्ति को फ्री, किसानों को बिजली फ्री, पुराने बिजली के बकाया माफ, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख नौकरियां आदि मुद्दे लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.