ETV Bharat / state

वाराणसी में 'केजरीवाल गारंटी' वर्चुअल रैली का हुआ आयोजन, संजय सिंह ने योगी पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:04 PM IST

UP Assembly Election 2022 : वाराणसी जिले के आठों विधानसभा में शनिवार को आम आदमी पार्टी द्वारा 'केजरीवाल गारंटी' वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. रैली को राज्यसभा सांसद व उत्तर -प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने संबोधित किया.

वाराणसी में 'केजरीवाल गारंटी'
वाराणसी में 'केजरीवाल गारंटी'

वाराणसी : UP Assembly Election 2022 : जिले में शहर के 8 विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा केजरीवाल गारंटी वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ. जिसको राज्यसभा सांसद व उत्तर -प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने संबोधित किया. संजय सिंह ने इस दौरान योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आया तो योगी सरकार को बिजली की याद आयी. उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि 'जुमलों में मत आना हमें आता है फ्री बिजली देना'.


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां लगभग सभी पार्टियों ने रैली एवं सेवाओं को रद्द कर दिया है, वहीं यूपी विधानसभा 2022 के बिगुल बजने के बाद अब वर्चुअल रैलियां शुरू कर दी गई हैं. इसी के तहत शनिवार को आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वाराणसी के आठों विधानसभा सीट पर आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुड़े.

'केजरीवाल गारंटी' वर्चुअल रैली में फ्री का ऑफर

'केजरीवाल गारंटी' वर्चुअल रैली में संजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले 8 वर्षों से दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री स्वास्थ्य, महिलाओं को बस सेवा इत्यादि काम कर रहे हैं. उत्तर-प्रदेश में AAP की सरकार बनी तो सभी घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. वहीं, संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछले कोरोना काल में कोरोना से संबंधित उपकरणों और लकड़ी तक में भष्ट्राचार किया गया. योगी सरकार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है. हाथरस में बेटी जलाई जाती है. योगी की पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. उन्होंने योगी सरकार पर कटाछ करते हुए कहा कि वो मुद्रा की राजनीति करते हैं, और हम मुद्दे की राजनीति करते हैं.


'दिल्ली के विकास मॉडल पर वाराणसी का होगा विकास'

संजय सिंह ने वर्चुअल सभा में जुड़े लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश में आप की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर दिल्ली का विकास मॉडल लागू किया जायेगा. प्रदेश में प्रत्येक साल 10 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी और जबतक नौकरी नहीं मिलती, तबतक प्रत्येक बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. 18 वर्ष से ऊपर की समस्त महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत खर्च किया जायेगा. सरकारी स्कूलों में बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जायेगी.

वाराणसी : UP Assembly Election 2022 : जिले में शहर के 8 विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा केजरीवाल गारंटी वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ. जिसको राज्यसभा सांसद व उत्तर -प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने संबोधित किया. संजय सिंह ने इस दौरान योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आया तो योगी सरकार को बिजली की याद आयी. उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि 'जुमलों में मत आना हमें आता है फ्री बिजली देना'.


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां लगभग सभी पार्टियों ने रैली एवं सेवाओं को रद्द कर दिया है, वहीं यूपी विधानसभा 2022 के बिगुल बजने के बाद अब वर्चुअल रैलियां शुरू कर दी गई हैं. इसी के तहत शनिवार को आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वाराणसी के आठों विधानसभा सीट पर आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुड़े.

'केजरीवाल गारंटी' वर्चुअल रैली में फ्री का ऑफर

'केजरीवाल गारंटी' वर्चुअल रैली में संजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले 8 वर्षों से दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री स्वास्थ्य, महिलाओं को बस सेवा इत्यादि काम कर रहे हैं. उत्तर-प्रदेश में AAP की सरकार बनी तो सभी घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. वहीं, संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछले कोरोना काल में कोरोना से संबंधित उपकरणों और लकड़ी तक में भष्ट्राचार किया गया. योगी सरकार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है. हाथरस में बेटी जलाई जाती है. योगी की पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. उन्होंने योगी सरकार पर कटाछ करते हुए कहा कि वो मुद्रा की राजनीति करते हैं, और हम मुद्दे की राजनीति करते हैं.


'दिल्ली के विकास मॉडल पर वाराणसी का होगा विकास'

संजय सिंह ने वर्चुअल सभा में जुड़े लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश में आप की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर दिल्ली का विकास मॉडल लागू किया जायेगा. प्रदेश में प्रत्येक साल 10 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी और जबतक नौकरी नहीं मिलती, तबतक प्रत्येक बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. 18 वर्ष से ऊपर की समस्त महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत खर्च किया जायेगा. सरकारी स्कूलों में बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.