वाराणसी: कोविड स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को अजीबो गरीब वाक्य देखने को मिला. दादर-गोरखपुर कोविड स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने सराय कंसराय स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रोकने की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और चेन पुलिंग करने वाले यात्री को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे खैनी की तलब लगी थी, इसलिए चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी.
आरपीएफ ने काटा चालान
खैनी लेने के लिए चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने की बात सुनकर लोग हैरान रह गए. ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने आरोपी सुर्तीबाज को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ट्रेन में ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के सिपाहियों ने सुर्ती खरीदकर लौट रहे यात्री बिल्ला को पकड़ लिया और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उसका चालान कर दिया.
आरपीएफ अधिकारी के अनुसार दादर- गोरखपुर कोविड स्पेशल ट्रेन की जनरल बोगी में गोरखपुर निवासी बिल्ला सफर कर रहा था. सराय कंसराय स्टेशन के समीप ट्रेन की चेन खींच कर खैनी लेने चला गया. ट्रेन की समयबद्धता प्रभावित होने पर गार्ड ने इस संबंध में वायरलेस पर सूचना दी.
वाराणसी: यहां बिल्ली नहीं, बिल्ला ने 'काटा रास्ता' और झटके से रुक गई ट्रेन
खैनी खरीदने के लिए एक यात्री ने सराय कंसराय स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. वाकये के बाद आरपीएफ की टीम ने यात्री को कैंट स्टेशन पर हिरासत में लेकर चालान काट दिया.
वाराणसी: कोविड स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को अजीबो गरीब वाक्य देखने को मिला. दादर-गोरखपुर कोविड स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने सराय कंसराय स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रोकने की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और चेन पुलिंग करने वाले यात्री को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे खैनी की तलब लगी थी, इसलिए चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी.
आरपीएफ ने काटा चालान
खैनी लेने के लिए चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने की बात सुनकर लोग हैरान रह गए. ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने आरोपी सुर्तीबाज को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ट्रेन में ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के सिपाहियों ने सुर्ती खरीदकर लौट रहे यात्री बिल्ला को पकड़ लिया और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उसका चालान कर दिया.
आरपीएफ अधिकारी के अनुसार दादर- गोरखपुर कोविड स्पेशल ट्रेन की जनरल बोगी में गोरखपुर निवासी बिल्ला सफर कर रहा था. सराय कंसराय स्टेशन के समीप ट्रेन की चेन खींच कर खैनी लेने चला गया. ट्रेन की समयबद्धता प्रभावित होने पर गार्ड ने इस संबंध में वायरलेस पर सूचना दी.