वाराणसी: विदेश में फंसे प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सोमवार को दोपहर दो बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. इसके बाद चार बसों में बैठाकर इनको शहर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा गया. यात्रियों के आगमन के दौरान अधिकारियों द्वारा काफी सावधानी बरती गई, उनकी जांच करने के बाद टर्मिनल वन से बाहर निकाला गया.
दरअसल, विदेश में फंसे लोगों को सरकार द्वारा वंदे भारत अभियान के तहत देश में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को एयर इंडिया के विमान एआई-112 से प्रवासी भारतीयों को लंदन से पहले दिल्ली लाया गया. दिल्ली से दोपहर 1.05 बजे उड़ान भरने के बाद विमान 2 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा.
ये भी पढ़ें- लखनऊ PGI में सर्जरी के बाद महिला निकली कोरोना संक्रमित, पूरा स्टाफ क्वारंटाइन
विमान में सवार यात्रियों में 83 यात्री वाराणसी उतर गए, जबकि 41 यात्रियों को लेकर विमान गया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया. प्रवासी भारतीयों के आगमन से पहले ही एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी कर ली गई थी. विमान उतरने के बाद एक-एक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनको टर्मिनल भवन में प्रवेश दिया गया. यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज कराने के बाद कष्टम और इमिग्रेशन जांच की गई. मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दिए. यदि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण मिलते तो उनको जांच के लिए तत्काल भेजा जाता.