ETV Bharat / state

वाराणसी : 6 साल के अर्जुन ने फिर रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

वाराणसी जिले के 6 साल के अर्जुन ने तीरंदाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर जिले का ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है. अर्जुन ने तीरंदाजी में 2 ऐतिहासिक रिकॉर्ड को ब्रेककर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है.

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:23 AM IST

arjun registered name in guinness book
6 साल के अर्जुन ने फिर रचा इतिहास

वाराणसी: काशी के 6 साल के अर्जुन ने तीरंदाजी में देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना लोहा मनवाया है. 6 साल के आदित्य सिंह उर्फ अर्जुन ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद 5 अगस्त को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान स्थापित कर नया रिकॉर्ड बनाकर नया इतिहास दर्ज करा दिया है.

6 साल के अर्जुन ने फिर रचा इतिहास
अर्जुन ने अब तक दो रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया. जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैपिटल टेरिटरी कैनबरा में 17 नवम्बर 2019 को 18 मी दूरी से 40 सेमी लक्ष्य में 10 तीरों को शूट करने का सबसे तेज समय 1 मिनट 0.03 सेकंड है जिसका रिकॉर्ड दर्ज था. उस लक्ष्य को अर्जुन ने 48.63 सेकंड में पूरा किया कर नया रिकॉर्ड बनाया.
अमेरिका के माइक ट्रोना ने रोलर स्केटिंग पर तीरंदाजी करते हुए सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड 2 अगस्त 2000 किया था. इसमें रोलर स्केटिंग करते हुए एक मिनट में 120 मीटर की दूरी तय करनी होती है तथा हर 20 मीटर पर रखे हुए पांच 40 सेंटीमिटर के लक्षण को भेदना होता है. अभी तक का सबसे अधिक स्कोर 20 का है. जिसका अर्जुन ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 32 स्कोर प्राप्त कर अपना नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया और देश का नाम रौशन किया.
अर्जुन के माता-पिता ने रिकॉर्ड दर्ज करने की बधाई अर्जुन को मिठाई खिलाकर दी. वहीं अर्जुन ने बताया कि आज उसने दूसरा रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है, जिसको लेकर वह बेहद खुश हैं. आगे भी वह ऐसे ही प्रयास करता रहेगा. अर्जुन के पिता ने बताया कि आज हमारे बच्चे ने 2 ऐतिहासिक रिकॉर्ड को ब्रेक किया है. इससे हम सब काफी खुश हैं.
उसने पिछले साल जो रिकॉर्ड तोड़ा था उसे 44 साल के जोसेफ मैकग्रेइल बेटूप ने बनाया था और अर्जुन ने 6 साल की उम्र में ही तोड़ दिया. बहुत मेहनत करता है. हमें गर्व है उस पर. वहीं जज स्कोरर विनय मिश्रा ने बताया कि पहले राउंड में अर्जुन ने 18 मीटर की दूरी पर रखें 40 सेंटीमीटर के लक्ष्य को 48. 63 सेकंड में 10 तीरों से लगाकर भेदकर नया रिकॉर्ड बनाया. दूसरे निर्णायक राउंड में रोलर स्केटिंग पर 120 मीटर की दूरी तय करते हुए 20 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के 5 लक्ष्यों को 1 मिनट के अंदर भेद करके 32 स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. दोनों राउंड सात जजों की एक पैनल की निगरानी में हुआ. उन्होंने बताया कि हमारे लिए बहुत गौरवशाली बात है कि इतनी कम उम्र में अर्जुन ने देश को एक नया गौरव प्रदान किया है.

वाराणसी: काशी के 6 साल के अर्जुन ने तीरंदाजी में देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना लोहा मनवाया है. 6 साल के आदित्य सिंह उर्फ अर्जुन ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद 5 अगस्त को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान स्थापित कर नया रिकॉर्ड बनाकर नया इतिहास दर्ज करा दिया है.

6 साल के अर्जुन ने फिर रचा इतिहास
अर्जुन ने अब तक दो रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया. जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैपिटल टेरिटरी कैनबरा में 17 नवम्बर 2019 को 18 मी दूरी से 40 सेमी लक्ष्य में 10 तीरों को शूट करने का सबसे तेज समय 1 मिनट 0.03 सेकंड है जिसका रिकॉर्ड दर्ज था. उस लक्ष्य को अर्जुन ने 48.63 सेकंड में पूरा किया कर नया रिकॉर्ड बनाया.
अमेरिका के माइक ट्रोना ने रोलर स्केटिंग पर तीरंदाजी करते हुए सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड 2 अगस्त 2000 किया था. इसमें रोलर स्केटिंग करते हुए एक मिनट में 120 मीटर की दूरी तय करनी होती है तथा हर 20 मीटर पर रखे हुए पांच 40 सेंटीमिटर के लक्षण को भेदना होता है. अभी तक का सबसे अधिक स्कोर 20 का है. जिसका अर्जुन ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 32 स्कोर प्राप्त कर अपना नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया और देश का नाम रौशन किया.
अर्जुन के माता-पिता ने रिकॉर्ड दर्ज करने की बधाई अर्जुन को मिठाई खिलाकर दी. वहीं अर्जुन ने बताया कि आज उसने दूसरा रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है, जिसको लेकर वह बेहद खुश हैं. आगे भी वह ऐसे ही प्रयास करता रहेगा. अर्जुन के पिता ने बताया कि आज हमारे बच्चे ने 2 ऐतिहासिक रिकॉर्ड को ब्रेक किया है. इससे हम सब काफी खुश हैं.
उसने पिछले साल जो रिकॉर्ड तोड़ा था उसे 44 साल के जोसेफ मैकग्रेइल बेटूप ने बनाया था और अर्जुन ने 6 साल की उम्र में ही तोड़ दिया. बहुत मेहनत करता है. हमें गर्व है उस पर. वहीं जज स्कोरर विनय मिश्रा ने बताया कि पहले राउंड में अर्जुन ने 18 मीटर की दूरी पर रखें 40 सेंटीमीटर के लक्ष्य को 48. 63 सेकंड में 10 तीरों से लगाकर भेदकर नया रिकॉर्ड बनाया. दूसरे निर्णायक राउंड में रोलर स्केटिंग पर 120 मीटर की दूरी तय करते हुए 20 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के 5 लक्ष्यों को 1 मिनट के अंदर भेद करके 32 स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. दोनों राउंड सात जजों की एक पैनल की निगरानी में हुआ. उन्होंने बताया कि हमारे लिए बहुत गौरवशाली बात है कि इतनी कम उम्र में अर्जुन ने देश को एक नया गौरव प्रदान किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.