ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म में हीरोइन बनने घर से भागीं 5 लड़कियां, जीआरपी ने स्टेशन पर पकड़ा - जीआरपी ने 5 लड़कियों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जीआरपी ने 5 लड़कियों को पकड़ा. ये सभी लड़कियां घर से भागकर भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनने मुंबई जा रही थीं. हाईस्कूल में नंबर कम आने पर डांट पड़ी थी, जिसके बाद सभी घर छोड़कर भाग गईं.

etv
भोजपुरी फिल्म
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:44 AM IST

वाराणसी : कैंट स्टेशन स्थित राजकीय सुरक्षा पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने इस दौरान पांच किशोरियों को पकड़ा. ये सभी किशोरियां घर से भागकर मुंबई में भोजपुरी फिल्म की हीरोइन बनना चाहती थीं. फिलहाल जीआरपी ने सभी को परिजनों को बुला कर सुपुर्द कर दिया.

परीक्षा में नंबर कम आने पर पड़ी थी डांट

जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली पांच किशोरियां भोजपुरी फिल्म में हीरोइन बनने के लिए घर से भाग गईं. वाराणसी के कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि हाईस्कूल में नंबर कम आने पर डांट पड़ी थी. इसके बाद यह फैसला किया कि मुंबई में जाकर भोजपुरी फिल्मों में काम करके करियर बनाना है.

सभी छात्राएं बिहार की रहने वाली

जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पांचों नाबालिग छात्राएं भभुआ स्थित रामगढ़ (बिहार) की रहने वाली हैं. सभी पूर्वा एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन उतरीं. सभी इधर-उधर भटक रही थीं, जिस पर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल सुमन की निगाह पड़ी तो उन्होंने संदेह होने पर पूछताछ की. इसकी सूचना जीआरपी को दी गई. पांचों को पकड़ कर थाने लाया गया. सभी ने पूछताछ में बताया कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में कम नंबर आने के कारण घरवालों ने उन्हें खूब डांटा था. इससे आहत पांचों ने घर से भागकर मुंबई जाने का फैसला किया, जहां उन्हें भोजपुरी फिल्म में काम मिलने की उम्मीद थी.

वाराणसी : कैंट स्टेशन स्थित राजकीय सुरक्षा पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने इस दौरान पांच किशोरियों को पकड़ा. ये सभी किशोरियां घर से भागकर मुंबई में भोजपुरी फिल्म की हीरोइन बनना चाहती थीं. फिलहाल जीआरपी ने सभी को परिजनों को बुला कर सुपुर्द कर दिया.

परीक्षा में नंबर कम आने पर पड़ी थी डांट

जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली पांच किशोरियां भोजपुरी फिल्म में हीरोइन बनने के लिए घर से भाग गईं. वाराणसी के कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि हाईस्कूल में नंबर कम आने पर डांट पड़ी थी. इसके बाद यह फैसला किया कि मुंबई में जाकर भोजपुरी फिल्मों में काम करके करियर बनाना है.

सभी छात्राएं बिहार की रहने वाली

जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पांचों नाबालिग छात्राएं भभुआ स्थित रामगढ़ (बिहार) की रहने वाली हैं. सभी पूर्वा एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन उतरीं. सभी इधर-उधर भटक रही थीं, जिस पर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल सुमन की निगाह पड़ी तो उन्होंने संदेह होने पर पूछताछ की. इसकी सूचना जीआरपी को दी गई. पांचों को पकड़ कर थाने लाया गया. सभी ने पूछताछ में बताया कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में कम नंबर आने के कारण घरवालों ने उन्हें खूब डांटा था. इससे आहत पांचों ने घर से भागकर मुंबई जाने का फैसला किया, जहां उन्हें भोजपुरी फिल्म में काम मिलने की उम्मीद थी.

इसे भी पढ़ें - सरकारी और निजी अस्पतालों में बढ़ाई जाए बेड की संख्या : सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.