वाराणसी: धर्म नगरी काशी में 3 दिन बाद शनिवार को एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. 4 नए मरीज सामने आए हैं, जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे. वहीं राहत भरी खबर यह है कि कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किए गए 75 साल के सुपारी कारोबारी को शनिवार को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं आज आठ अन्य मरीज भी ठीक हुए हैं, जिसके बाद बनारस में 81 संक्रमित मामलों में से 30 मरीजों के ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने की राहत भरी खबर भी सामने आई है. वही कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती किए गए पांच पुलिसकर्मी भी आज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में शनिवार को 4 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हो गई है. जनपद में बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने ठप किया बनारसी साड़ियों का कारोबार, बुनकरों के सामने उत्पन्न हुई आर्थिक संकट
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीएचयू से स्वस्थ घोषित किए गए सुपारी व्यापारी के अलावा 8 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलो अप सैंपल निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया. 8 में से 1 का संबंध पितर कुंडा हॉटस्पॉट से है, 2 कोलकाता से आए अर्जुनपुर निवासी हैं. वहीं शेष 5 थाना सिगरा के पुलिसकर्मी हैं. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है, जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव होकर ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 51 है.