वाराणसी: जिले में गुरुवार को सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 58 रिपोर्ट में से 18 तथा सायं तक कुल प्राप्त 166 रिपोर्ट में से 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. जिले के ईएसआईसी में 8 तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में दो कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं. 10 लोगों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया. शुक्रवार को देर रात थाना लंका क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी डॉफी निवासी कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गयी है. इस प्रकार जिले में मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है.
जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 760 हो गई है, जबकि 432 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है.
जिले में बनाए गए 14 नए हॉटस्पॉट
खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर, गौतम विहार कॉलोनी बसही, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया, प्रभात नगर कॉलोनी नगवा, दुर्गा मंदिर हुकूलगंज, शंकर जी मंदिर मंडुवाडीह चौराहा, गायघाट, भरैति शिवपुर, बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा, मंगारी बाजार, केदार नगर कॉलोनी, मां वैष्णो देवी कॉलोनी चितईपुर, मंगला गौरी रामघाट तथा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास नगवां शहीद 14 नये हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. अब तक कुल 371 हॉटस्पॉट में से 186 रेड जोन में, 43 ऑरेंज जोन में तथा 142 ग्रीन जोन में है. वर्तमान समय में जिले में एक्टिव हॉटस्पॉट 229 हैं.
यहां मिले पॉजिटिव मरीज
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि पहला 46 वर्षीय साड़ी छपाई का कार्य करने वाला खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर, दूसरा 44 वर्षीय पुरुष गौतम विहार कॉलोनी बसही थाना शिवपुर, तीसरा 31 वर्षीय एक्सिस बैंक महमूरगंज कार्य करने वाला रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया सुंदरपुर थाना लंका, चौथा 67 वर्षीय एग्रीकल्चरल कॉलेज बीएचयू का प्रोफेसर रोहित नगर मंगलम टावर बीएचयू थाना लंका, पांचवा 46 वर्षीय लोक निर्माण विभाग कर्मचारी प्रभात नगर कॉलोनी नगवा थाना लंका, छठा 59 वर्षीय रेशम का दुकानदार जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन हॉस्पिटल के पास थाना भेलूपुर, सातवीं 62 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर, आठवां 9 वर्षीय छात्र जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर, नवां 4 वर्षीय बच्चा जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर, दसवीं 36 वर्षीय हाउसवाइफ महिला जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर, 11वां 54 वर्षीय चंदौली में कार्यरत पुलिस स्टाफ दुर्गा मंदिर हुकूलगंज थाना कैंट, 12वां 62 वर्षीय पुरुष मंडुवाडीह चौराहा शंकर जी मंदिर के पास थाना मंडुआडीह, 13वां 25 वर्षीय जल निगम नदेसर का अकाउंटेंट चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, 14वां 52 वर्षीय पान का दुकानदार लल्लापुरा थाना सिगरा, 15वां 28 वर्ष जनरल स्टोर का दुकानदार गायघाट थाना आदमपुर, 16वां 34 वर्षीय पुरुष शिवपुर थाना शिवपुर, 17वां 09 वर्षीय छात्र शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 18वां 65 वर्षीय पुरुष शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 19वां 36 वर्षीय मिठाई का पैकिंग का कार्य करने वाला काजीपुरा सोनिया खुर्द थाना सिगरा, 20वां 18 वर्षीय छात्र काजीपुरा सोनिया खुर्द थाना सिगरा, 21वां 55 वर्षीय वस्त्र व्यवसायी बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा के पास थाना भेलूपुर, 22वां 39 वर्षीय मदर डेयरी का सेल्समैन रामनगर मच्छरहट्टा थाना रामनगर, 23वां 28 वर्षीय बीएचयू ट्रामा सेंटर का एमटीएस बालाजी कॉलोनी ट्रामा सेंटर के पीछे थाना लंका, 24वीं 57 वर्षीय हाउसवाइफ महिला मानसरोवर पांडे हवेली थाना भेलूपुर, 25वां 30 वर्षीय मुंबई में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर नाथ नाथ नाथ मंगारी बाजार फूलपुर थाना फूलपुर, 26वां 43 वर्षीय रेलवे डीआरएम ऑफिस में कार्यरत केदार नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना भेलूपुर, 27वीं 70 वर्षीय हाउसवाइफ महिला लहरतारा थाना मंडुआडीह, 28वीं 26 वर्षीय हाउसवाइफ महिला पठानी टोला चौक थाना चौक, 29वां 23 वर्षीय बीएचयू का चिकित्सक धन्वंतरी हॉस्पिटल बीएचयू थाना लंका, 30वां 24 वर्षीय छात्र बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ पहड़िया टाउन हॉल थाना सारनाथ, 31वां 27 वर्षीय छात्र बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ पहड़िया टाउन हॉल थाना सारनाथ, 32वीं 40 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ पहड़िया टाउन हॉल थाना सारनाथ, 33वीं 52 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चितईपुर मां वैष्णो देवी कनदवा थाना मंडुआडीह, 34वां वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक मंगला गौरी रामघाट थाना कोतवाली, 35वां 32 वर्षीय इलेक्ट्रिक मैकेनिक नगवा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास थाना लंका, 36वां 30 वर्षीय पुरुष आशीर्वाद हॉस्पिटल वाराणसी तथा 37वां 46 वर्षीय सेल्समैन दाल मंडी थाना चौक हैं.
कोरोना मरीजों की संख्या 760
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 760 हो गई है. 432 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है.