ETV Bharat / state

वाराणसी में 34 नलकूप चालकों को मिला नियुक्ति पत्र - सीएम योगी ने नकलूप चालकों को नियुक्ति पत्र बांटा

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में 34 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान सीएम योगी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से बातचीत.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से बातचीत.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 6:19 PM IST

वाराणसी: बुधवार को सीएम योगी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश भर के नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया. इसके तहत वाराणसी के 34 नलकूप चालकों को भी कमिश्नरी सभागार में नियुक्ति पत्र दिया गया. कमिश्नरी सभागार में मौजूद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश भर में मिशन रोजगार अभियान चलाया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से बातचीत.

प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में हर प्रकार की बाधा पैदा करने की कोशिश की गई, लेकिन अंत में शिक्षक भर्ती पर मुहर लगी. साथ ही सत्य की विजय हुई. योगी सरकार का संकल्प है कि पारदर्शिता के आधार पर नौजवानों को अवसर दिया जाए और यह कार्य हो रहा है. इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश भर में 3 हजार से भी अधिक नलकूप चालकों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

516 महिलाएं भी शामिल
अनिल राजभर ने कहा कि इस नवनियुक्ति पर वे सीएम योगी समेत जल शक्ति मंत्री और पूरे विभाग को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अच्छी बात यह रही कि इसमें 516 महिलाओं को भी अवसर मिला है. इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य और दिव्यांगों को भी वरियता देने का कार्य सरकार ने किया है. हम यह कह सकते हैं कि मिशन रोजगार अभियान के तहत प्रदेश सरकार सफलता पूर्वक आगे बढ़ रही है और इसमें नौजवानों को अवसर मिल रहा है.

वाराणसी: बुधवार को सीएम योगी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश भर के नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया. इसके तहत वाराणसी के 34 नलकूप चालकों को भी कमिश्नरी सभागार में नियुक्ति पत्र दिया गया. कमिश्नरी सभागार में मौजूद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश भर में मिशन रोजगार अभियान चलाया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से बातचीत.

प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में हर प्रकार की बाधा पैदा करने की कोशिश की गई, लेकिन अंत में शिक्षक भर्ती पर मुहर लगी. साथ ही सत्य की विजय हुई. योगी सरकार का संकल्प है कि पारदर्शिता के आधार पर नौजवानों को अवसर दिया जाए और यह कार्य हो रहा है. इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश भर में 3 हजार से भी अधिक नलकूप चालकों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

516 महिलाएं भी शामिल
अनिल राजभर ने कहा कि इस नवनियुक्ति पर वे सीएम योगी समेत जल शक्ति मंत्री और पूरे विभाग को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अच्छी बात यह रही कि इसमें 516 महिलाओं को भी अवसर मिला है. इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य और दिव्यांगों को भी वरियता देने का कार्य सरकार ने किया है. हम यह कह सकते हैं कि मिशन रोजगार अभियान के तहत प्रदेश सरकार सफलता पूर्वक आगे बढ़ रही है और इसमें नौजवानों को अवसर मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.