वाराणसीः जनपद के चोलापुर थाना (Cholapur Police Station) क्षेत्र में शनिवार को एक 3 साल का बच्चा रवि खेलते समय घर रास्ता भटक गया. इसके बाद भटकते हुए मासूम रवि थाना क्षेत्र के तराव गांव पहुंच गया. जहां गांव के लोगो ने अनजान बच्चे को रोते हुए देखकर पूछताछ की लेकिन बालक कुछ बता नहीं पा रहा था.
बता दें कि मामले में ग्रामीणों ने नजदीकी चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी अरुण प्रताप सिंह को बच्चे के भटकर गांव में आने की सूचना दी. इसके बाद तत्काल चौकी प्रभारी ने बच्चे को चौकी पर लाकर उसे बात करने का प्रयास किया. यहां बच्चा अपना नाम और पता कुछ बता नहीं पा रहा था. उसके बाद चौकी प्रभारी ने बच्चे को चाकलेट खिलाया. इसके बाद चौकी प्रभारी ने सोशल मीडिया पर प्रभारी ने मासूम बच्चे के भटकने की सूचना वायरल कर दी. जहां मासूम के परिजनों को इसकी जानकारी मिली.
मासूम की मां प्रियंका चौकी पर पहुंचकर बच्चे को देख भावुक हो गई. बच्चे ने मां को बताया की पुलिस वाले अंकल ने हमको चाकलेट और केला खिलाया है. इतना सुनते ही मां और भावुक होकर आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों की तारीफ की. मां ने बताया की मेरा बेटा अभी 3 साल का है. जो खेलते खेलते गुम हो गया था. हम लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी सूचना मिली की मेरा बेटा नजदीकी चौकी में सुरक्षित है. इसके बाद हम अपने बच्चे को लेने आए हैं.
यह भी पढ़ें- अयोध्या के ऋषि सिंह पहुंचे इंडियन आइडल के टॉप 15 में, बधाई देने वालों का लगा तांता
वहीं चौकी प्रभारी ने बच्चे को सुरक्षित उसके मां को सौंप दिया. वहीं मासूम रवि के मिलने के बाद से पूरे थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी अरुण प्रताप सिंह की जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में दुष्कर्म में नाकाम होने के बाद दलित किशोरी को जिंदा जलाया