ETV Bharat / state

सपा नेता को उठा ले गई लखनऊ पुलिस; सोशल मीडिया पर पार्टी ने उठाए सवाल - SAMAJWADI PARTY LUCKNOW

समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस उठा ले गई. पार्टी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.

सपा नेता को उठा ले गई लखनऊ पुलिस.
सपा नेता को उठा ले गई लखनऊ पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 8:28 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है. पोस्ट में समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है. जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं. यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है, तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी.


मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की बात कही गई है. यह पहला मामला नहीं है, जब मनीष जगन अग्रवाल को लेकर समाजवादी पार्टी व पुलिस आमने-सामने है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को लेकर लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद उनकी गिरफ्तारी के विरोध में सिग्नेचर बिल्डिंग तक पहुंच गए थे.

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर जब पुलिस विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी न होने की बात कही. अभी तक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी या उन्हें हिरासत में लेने को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सवाल यह भी उठाते हैं कि यदि पुलिस ने मानी जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया है, तो इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

यह भी पढ़ें: गुजरात की जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - MIRZAPUR ENCOUNTER

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है. पोस्ट में समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है. जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं. यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है, तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी.


मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की बात कही गई है. यह पहला मामला नहीं है, जब मनीष जगन अग्रवाल को लेकर समाजवादी पार्टी व पुलिस आमने-सामने है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को लेकर लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद उनकी गिरफ्तारी के विरोध में सिग्नेचर बिल्डिंग तक पहुंच गए थे.

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर जब पुलिस विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी न होने की बात कही. अभी तक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी या उन्हें हिरासत में लेने को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सवाल यह भी उठाते हैं कि यदि पुलिस ने मानी जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया है, तो इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

यह भी पढ़ें: गुजरात की जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - MIRZAPUR ENCOUNTER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.