वाराणसी: जिले में रविवार को 425 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 28 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही एक मरीज की मौत हो गई. वहीं जिले में अब तक 16 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 451 हो गई है. वहीं 274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 160 है.
जनपद में 04 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इनमें कृष्णा अपार्टमेण्ट महमूरगंज थाना भेलूपुर‚ खजुरी गोलास मकबूल आलम रोड थाना कैण्ट‚ शीतल नगर थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर है. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 215 हो गई है. रविवार को दो हॉटस्पॉट लखरांव थाना भेलूपुर एवं गिरनाथीपुर थाना चौबेपुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं. इस प्रकार 117 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं. वहीं एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 98 हैं, जिसमें से 24 ऑरेंज जोन में एवं 74 रेड जोन में हैं.
पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य भी पीड़ित
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. रविवार पॉजिटिव आये 28 मरीजों में से 25 वर्षीय पहले मरीज का सम्बन्ध शीतल नगर नटनियां दाई थाना शिवपुर से है. यह मरीज नोएडा से 26 जून को वाराणसी आया था. 66 वर्षीय दूसरी महिला मरीज का सम्बन्ध मकबूल आलम रोड खजुरी गोला थाना कैण्ट से है. यह मरीज एक गृहिणी है. 28 वर्षीय तीसरे पुरूष मरीज‚ 29 वर्षीय चौथे पुरूष मरीज‚ 19 वर्षीय 5वें पुरूष मरीज‚ 16 वर्षीय छठें महिला मरीज‚ 23 वर्षीय सातवें महिला मरीज‚ 23 वर्षीय आठवें पुरूष मरीज‚ 24 वर्षीय नौवें महिला मरीज‚ 24 वर्षीय दसवें पुरूष मरीज एवं 44 वर्षीय 11 वें महिला मरीज का सम्बन्ध बडी पियरी थाना चेतगंज से है. ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं.
पॉजिटिव के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
46 वर्षीय 12वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध कृष्णा अपार्टमेण्ट महमूरगंज थाना भेलूपुर से है. यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है. 60 वर्षीय 13वें पुरूष मरीज एवं 55 वर्षीय 14वें महिला मरीज का सम्बन्ध महावीर विहार, भगवानुपर थाना सिगरा से है. यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है. 20 वर्षीय 15 वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध गोपालगंज अवसानगंज थाना जैतपुरा से है.यह मरीज पूर्व में पॉजिटव आये मरीज के कांटैक्ट का है.
निजी चिकित्सालय का सफाईकर्मी भी संक्रमित
52 वर्षीय 16वें पुरूष मरीज‚ 21 वर्षीय 17वें पुरूष मरीज‚ 26 वर्षीय 18वें महिला मरीज‚ 02 वर्षीय 19वें पुरूष मरीज एवं 21 वर्षीय 20वें महिला मरीज का सम्बन्ध राजमंदिर लिचवा गली थाना कोतवाली से है. ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं. 48 वर्षीय 21वें महिला मरीज का सम्बन्ध गोपालगंज अवसानगंज थाना शिवपुर से है.यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है.19 वर्षीय 22वें महिला मरीज का सम्बन्ध अस्थाई जेल शिवपुर से है. 20 वर्षीय 23वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध हुकुलगंज थाना कैण्ट से है. यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में सफाई कर्मी है. 51 वर्षीय 24वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध काशीपुरा थाना चौक से है. यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है.
पुलिस विभाग का कर्मचारी मिला पॉजिटिव
46 वर्षीय 25वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध गिलट बाजार थाना शिवपुर से है. यह मरीज पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. 24 वर्षीय 26वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध बी.एच.यू. हॉस्पिटल से है.यह मरीज पेशे से चिकित्सक हैं. 30 वर्षीय 27वां पुरूष मरीज एसएसपीजी हास्पिटल के पास केमिस्ट है. 42 वषीर्य 28वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध भिटारी रोड गुलाब कुंज थाना मण्डुवाडीह से है. यह एक दुकान चलाते हैं. इसके साथ ही 67 वर्षीय महिला मरीज जो कि कबीरचौरा की रहने वाली है और हाइपरटेंशन से पीड़ित थी. 17 जून से बीएचयू में भर्ती थी, उसकी आज 28 जून को मृत्यु हो गई. रविवार को किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है. अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.