ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू, वाराणसी में बनेंगे 250 परीक्षा केंद्र - इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाएं

यूपी बोर्ड 2021 में होने वाली परीक्षाओें की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिले में 250 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. विद्यालयों का भौतिक सत्यापन चल रहा है. इसके बाद बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण होगा.

etv bharat
वाराणसी में बनेंगे 250 परीक्षा केंद्र
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:50 AM IST

वाराणसी: जिले में यूपी बोर्ड 2021 की होने वाली परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के संग इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. कोविड को देखते हुए इस बार जिले में लगभग 250 केंद्र बनाए जाएंगे. जहां एक केंद्र पर लगभग 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा केंद्र निर्धारण की चल रही है प्रक्रिया

कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत जिले में लगभग 250 केंद्र आवंटित करने पर मंथन चल रहा है. बीते वर्ष परीक्षा के लिए 150 केंद्र बनाए गए थे. कोविड को देखते हुए इस बार 100 केंद्रों के बढ़ाए जाने की संभावना है.

परीक्षा की तैयारियों के तहत ही बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालयों को 5 दिसंबर तक वेबसाइट पर सभी आधारभूत सुविधाओं की सूचना अपडेट करने के लिए कहा था. इससे केंद्रों का निर्धारण हो सके.

जिले के लगभग 400 विद्यालयों ने अपना विवरण वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. विद्यालयों द्वारा डाटा अपडेट करने के बाद अब अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण होगा.

विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए समिति का गठन

विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए जिले में टीम का गठन कर दिया गया है. डीआईओएस ने बताया कि विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए 3 समितियों का गठन किया गया है. इसमें बीएसए, एसडीएम और राजकीय विद्यालय के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है. यह सभी समितियां 20 दिसंबर तक सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड को भेजेंगी.

वाराणसी: जिले में यूपी बोर्ड 2021 की होने वाली परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के संग इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. कोविड को देखते हुए इस बार जिले में लगभग 250 केंद्र बनाए जाएंगे. जहां एक केंद्र पर लगभग 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा केंद्र निर्धारण की चल रही है प्रक्रिया

कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत जिले में लगभग 250 केंद्र आवंटित करने पर मंथन चल रहा है. बीते वर्ष परीक्षा के लिए 150 केंद्र बनाए गए थे. कोविड को देखते हुए इस बार 100 केंद्रों के बढ़ाए जाने की संभावना है.

परीक्षा की तैयारियों के तहत ही बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालयों को 5 दिसंबर तक वेबसाइट पर सभी आधारभूत सुविधाओं की सूचना अपडेट करने के लिए कहा था. इससे केंद्रों का निर्धारण हो सके.

जिले के लगभग 400 विद्यालयों ने अपना विवरण वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. विद्यालयों द्वारा डाटा अपडेट करने के बाद अब अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण होगा.

विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए समिति का गठन

विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए जिले में टीम का गठन कर दिया गया है. डीआईओएस ने बताया कि विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के लिए 3 समितियों का गठन किया गया है. इसमें बीएसए, एसडीएम और राजकीय विद्यालय के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है. यह सभी समितियां 20 दिसंबर तक सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड को भेजेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.