ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के मिले 25 नए मरीज, संख्या पहुंची 652

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना के 25 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 652 पहुंच चुकी है.

वाराणसी में कोरोना के मिले 25 नए मरीज
वाराणसी में कोरोना के मिले 25 नए मरीज
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:37 PM IST

वाराणसी: जिले में कोविड-19 संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते लगभग एक सप्ताह से लगातार 25 से 30 की संख्या में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को बीएचयू लैब से मिली रिपोर्ट में भी 25 नए मरीज सामने आए हैं.

सोमवार को कोरोना का इलाज करा रहे 16 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 652 हो गई है. वहीं अब तक 364 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है.

सोमवार को आदर्श नगर थाना मंडुआडीह, झूलेलाल शिवपुरवा थाना सिगरा, गायत्री नगर कॉलोनी थाना रामनगर, जामनगर कॉलोनी जेल रोड थाना शिवपुर, कर्मवीर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, भगवती नगर कॉलोनी ब्लॉक ए सुसुवाही थाना लंका, गुरुद्वारा गली थाना रामनगर, भंसाली भवन ऑपोजिट रामाश्रय नर्सिंग होम थाना मंडुआडीह, मुलुनकापुर थाना मिर्जामुराद, भोगावीर थाना लंका तथा सराय गोवर्धन थाना चेतगंज सहित नए 11 हॉटस्पॉट बनाये गये. इस प्रकार अब तक 311 हॉटस्पॉट में से 150 रेड जोन में, 30 ऑरेंज जोन में तथा 131 ग्रीन जोन में है. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 180 हैं.

वाराणसी: जिले में कोविड-19 संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते लगभग एक सप्ताह से लगातार 25 से 30 की संख्या में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को बीएचयू लैब से मिली रिपोर्ट में भी 25 नए मरीज सामने आए हैं.

सोमवार को कोरोना का इलाज करा रहे 16 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 652 हो गई है. वहीं अब तक 364 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है.

सोमवार को आदर्श नगर थाना मंडुआडीह, झूलेलाल शिवपुरवा थाना सिगरा, गायत्री नगर कॉलोनी थाना रामनगर, जामनगर कॉलोनी जेल रोड थाना शिवपुर, कर्मवीर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, भगवती नगर कॉलोनी ब्लॉक ए सुसुवाही थाना लंका, गुरुद्वारा गली थाना रामनगर, भंसाली भवन ऑपोजिट रामाश्रय नर्सिंग होम थाना मंडुआडीह, मुलुनकापुर थाना मिर्जामुराद, भोगावीर थाना लंका तथा सराय गोवर्धन थाना चेतगंज सहित नए 11 हॉटस्पॉट बनाये गये. इस प्रकार अब तक 311 हॉटस्पॉट में से 150 रेड जोन में, 30 ऑरेंज जोन में तथा 131 ग्रीन जोन में है. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 180 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.