वाराणसी: जिले में शुक्रवार सायं से शनिवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 94 रिपोर्ट में से 08 तथा शनिवार सायं तक 126 प्राप्त रिपोर्ट में से 16 सहित कुल 24 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शनिवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु हो गई. महिला पहले से ही शुगर और सांस रोग से पीड़ित थी. फिलहाल जनपद में एक्टिव मामलों की संख्या 238 है.
गौरतलब है कि जैतपुरा थाना क्षेत्र की ग्यारहवां, बारहवां और पन्द्रहवीं तथा भेलूपुर थाना क्षेत्र का सोलहवां और सत्रहवां मरीज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शेष संक्रमितों की कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है. जबकि शनिवार को 5 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 हो गई है. वहीं 340 पूर्व पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जनपद में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 238 है. इस वायरस ने जनपद में 22 लोगों की जान ली है.
हनुमान मंदिर बजरडीहा, गौतम नगर सुसुवाही, अनिता राय लाज परिसाडिया के पीछे छित्तूपुर, कायस्थान पिण्डरा, मिश्रा लाज के पास, डुमराव बाग कॉलोनी लंका, आनंद सिंह संत निवास पानी टंकी के पास रश्मि नगर, गंगापति अपार्टमेंट लंका, विजय नगर कॉलोनी भेलूपुर, टेढ़ी नीम दशाश्वमेध, परमहंस आश्रम भगवान दास लंका, रमना लंका, अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी विद्यापीठ गेट-1, किरहिया खोजवा, रामा चाइल्ड केयर सेंटर बालाजी नगर लंका, डीएलडब्लू कॉलोनी ककरमत्ता, ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड, एसबीआई एटीएम के पास सुंदरपुर तथा सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी लंका सहित 19 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इस प्रकार कुल 290 हॉटस्पॉट में से 132 रेड जोन, 25 ऑरेन्ज ज़ोन, 133 ग्रीन जोन तथा 157 एक्टिव हॉटस्पॉट है.