वाराणसी: जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के बाद हॉटस्पॉट की संख्या 24 हो गई है. जिले में गुरुवार को 8 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है, जिनमें से एक मृत्यु के बाद कुल 49 मरीज अब एक्टिव हैं. 8 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, लेकिन नए केस लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद हॉटस्पॉट की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
गुरुवार को नए मरीजों के मिलने के बाद शहर के जैतपुरा थाना के कमालपुरा और सिगरा थाने के चंदुआ इलाके को नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इसके अलावा सिगरा क्षेत्र के ही हबीबपुरा और जयप्रकाश नगर, लंका थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर और सीर गोवर्धन इलाके को हॉटस्पॉट बनाया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद और चोलापुर थाना क्षेत्र के गोला गांव को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. इन सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले हॉटस्पॉट में बैरकेडिंग का काम देर रात तक चलता रहा. सभी गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है. बता दें कि वाराणसी में पहले से ही 18 हॉटस्पॉट बनाए गए थे.
डीएम कौशल राज शर्मा की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो अब तक बनारस में जमाती से 17 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर क्वारंटाइन पीरियड में भी खाने-पीने का सामान बांटने वाले दवा कारोबारी से अब तक 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 9 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. जबकि पितर कुंडा में एक सुपारी कारोबारी के संक्रमण के बाद उसके परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाये गये थे. गंगापुर में एक व्यापारी के संक्रमित होने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी. इसकेे बाद घर के दो सदस्य संक्रमित हुए थे.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: मुंबई से आये 3 लोगों की सूचना देने वाले को थानाध्यक्ष ने दी धमकी, ऑडियो हुआ वायरल, डीएम ने मांगा एसओ से जवाब