ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 21 नये मामले, मौत का आकंड़ा भी हुआ 21 - varanasi news

यूपी के वाराणसी जिले में गुरुवार दोपहर से पहले तक 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि शाम को बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 नये संक्रमित कोरोना मरीज मिले. इस प्रकार जनपद में गुरुवार को कुल 21 नए मरीज मिले. साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.

वाराणसी में कोरोना के 21 नये मामले
वाराणसी में कोरोना के 21 नये मामले
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:17 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 3:06 PM IST

वाराणसी: जिले में गुरुवार को दोपहर से पहले तक 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि शाम को बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 नये संक्रमित कोरोना मरीज मिले. इस प्रकार जनपद में गुरुवार को कुल 21 नए मरीज मिले. साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहले आये 11 रिपोर्ट्स में पहली 24 वर्षीय महिला बनकटी हनुमान मंदिर लक्सा थाना लक्सा, दूसरा 33 वर्षीय मिसिर पोखरा थाना लक्सा, तीसरी 24 वर्षीय महिला हनुमानपुर थाना भेलूपुर, चौथी 25 वर्षीय महिला किरहिया खोजवा थाना भेलूपुर यह सभी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं. जबकि पांचवा 42 वर्षीय पुरुष महावीर नगर पुलिस चौकी अर्दली बाजार, छठा 62 वर्षीय पुरुष मिसिर पोखरा थाना लक्सा, रामापुरा 25 वर्षीय महिला थाना लक्सा, आठवां 19 वर्षीय पुरुष नई बस्ती पांडेपुर थाना कैंट, 9वां 42 वर्षीय महिला शीलनगर महमूरगंज थाना सिगरा, दसवां 17 वर्षीय महिला लक्ष्मीकुंड लक्सा रोड थाना लक्सा और ग्यारहवां 65 वर्षीय पुरुष ग्वाल दास साहू लेन बुलानाला थाना कोतवाली का निवासी है.

गौरतलब है कि इसमें 9वां मरीज को छोड़कर 5, 6, 7, 8, 10 व 11 वें मरीज की कोई कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है. जबकि 65 वर्षीय एक पुरुष जो ग्वाल दास साहू लेन का निवासी है उसकी आज अस्पताल में मृत्यु हो गयी.

उन्होंने बताया कि शाम में आए 10 पॉजिटिव कैसों में पहला 26 वर्षीय पुरुष मां गायत्री नगर कॉलोनी थाना मंडुवाडीह, दूसरा 50 वर्षीय पुरुष गोविंद नगर शिवपुरवा थाना सिगरा, तीसरी 30 वर्षीय महिला शक्ति शिखा अपार्टमेंट थाना सिगरा, चौथा 29 वर्षीय पुरुष बीएचयू कैंपस के बगल थाना लंका, पांचवा 52 वर्षीय पुरुष गंगा प्रदूषण मार्ग थाना लंका, छटा 29 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, सातवां 55 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, आठवां 26 वर्षीय महिला दानगंज थाना चोलापुर, नवां 26 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर और दसवां 19 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर के रहने वाले हैं. इस प्रकार गुरुवार को जिले में कुल 21 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 10 मरीजों को ठीक होने के पश्चात डिस्चार्ज किया गया.

वाराणसी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 546 है. जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए जा हो चुके हैं. एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 208 है. वहीं आज एक व्यक्ति की मृत्यु होने के पश्चात जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में 260 हॉटस्पॉट में से 130 ग्रीन जोन, 22 ऑरेंज जोन तथा 108 हॉटस्पॉट अब भी रेड जोन में है.

वाराणसी: जिले में गुरुवार को दोपहर से पहले तक 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि शाम को बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 नये संक्रमित कोरोना मरीज मिले. इस प्रकार जनपद में गुरुवार को कुल 21 नए मरीज मिले. साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहले आये 11 रिपोर्ट्स में पहली 24 वर्षीय महिला बनकटी हनुमान मंदिर लक्सा थाना लक्सा, दूसरा 33 वर्षीय मिसिर पोखरा थाना लक्सा, तीसरी 24 वर्षीय महिला हनुमानपुर थाना भेलूपुर, चौथी 25 वर्षीय महिला किरहिया खोजवा थाना भेलूपुर यह सभी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं. जबकि पांचवा 42 वर्षीय पुरुष महावीर नगर पुलिस चौकी अर्दली बाजार, छठा 62 वर्षीय पुरुष मिसिर पोखरा थाना लक्सा, रामापुरा 25 वर्षीय महिला थाना लक्सा, आठवां 19 वर्षीय पुरुष नई बस्ती पांडेपुर थाना कैंट, 9वां 42 वर्षीय महिला शीलनगर महमूरगंज थाना सिगरा, दसवां 17 वर्षीय महिला लक्ष्मीकुंड लक्सा रोड थाना लक्सा और ग्यारहवां 65 वर्षीय पुरुष ग्वाल दास साहू लेन बुलानाला थाना कोतवाली का निवासी है.

गौरतलब है कि इसमें 9वां मरीज को छोड़कर 5, 6, 7, 8, 10 व 11 वें मरीज की कोई कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है. जबकि 65 वर्षीय एक पुरुष जो ग्वाल दास साहू लेन का निवासी है उसकी आज अस्पताल में मृत्यु हो गयी.

उन्होंने बताया कि शाम में आए 10 पॉजिटिव कैसों में पहला 26 वर्षीय पुरुष मां गायत्री नगर कॉलोनी थाना मंडुवाडीह, दूसरा 50 वर्षीय पुरुष गोविंद नगर शिवपुरवा थाना सिगरा, तीसरी 30 वर्षीय महिला शक्ति शिखा अपार्टमेंट थाना सिगरा, चौथा 29 वर्षीय पुरुष बीएचयू कैंपस के बगल थाना लंका, पांचवा 52 वर्षीय पुरुष गंगा प्रदूषण मार्ग थाना लंका, छटा 29 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, सातवां 55 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, आठवां 26 वर्षीय महिला दानगंज थाना चोलापुर, नवां 26 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर और दसवां 19 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर के रहने वाले हैं. इस प्रकार गुरुवार को जिले में कुल 21 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 10 मरीजों को ठीक होने के पश्चात डिस्चार्ज किया गया.

वाराणसी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 546 है. जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए जा हो चुके हैं. एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 208 है. वहीं आज एक व्यक्ति की मृत्यु होने के पश्चात जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में 260 हॉटस्पॉट में से 130 ग्रीन जोन, 22 ऑरेंज जोन तथा 108 हॉटस्पॉट अब भी रेड जोन में है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.