वाराणसी: जनपद के पांडेपुर स्थित पहाड़िया मंडी मतगणना स्थल पर देर रात ईवीएम मशीन बदलने को लेकर हुआ विवाद लगभग 10 घंटे तक चलता रहा. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, नेता और प्रत्याशियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. देर रात तक सभी की सहमति पर जो 20 ईवीएम मिले थे उनकी जांच कराने की सहमति बनी. विभिन्न दलों के नेताओं के सामने देर रात ईवीएम की जांच की गई. यह जांच देर रात तक चलती रही.
सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम 4 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मतगणना स्थल पहाड़िया मंडी से से गाड़ियों में ईवीएम मशीन ले जाने की कराने की मांग की. इसके अलावा 7 मार्च को मतदान के दिन प्रयोग हुए बैलेट का कंट्रोल अभी तक प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं कराया गया, उसको तुरंत उपलब्ध कराया जाए. शांति और निष्पक्ष मतगणना के लिए डीएम और मंडलायुक्त को तत्काल हटाया जाए.
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट जारी, 24 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
जिला प्रशासन का कहना है कि 20 ईवीएम प्रशिक्षण के लिए लाए गए थे. प्रत्याशियों ने इस पर आपत्ति दर्ज की और जांच के दौरान भी अधिकारी और प्रत्याशियों में बहस होती रही. सभी ईवीएम को खुले में टेबल पर रखकर चेक कराया गया. सभी कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और VVPAT निर्वाचन आयोग के ऑब्ज़रवर्स की मौजूदगी में चेक की गईं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप