ETV Bharat / state

तीसरी लहर की तैयारी: लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सभी बेडों पर होगी ऑक्सीजन की सुविधा

कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की पहल पर स्वदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सभी 153 बेडों को ऑक्सीजन युक्त बनाने का निर्णय लिया है. आज ऑक्सीजन प्लांट निर्माता कंपनी के अधिकारी वाराणसी आए और उन्होंने विधायक के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया.

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 12:26 PM IST

वाराणसी : देश में कोरोना के दूसरे लहर के प्रभाव को देखते हुए सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तीसरे लहर की तैयारियों में जुट गई है. इसके मद्देनजर रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सभी 153 बेडों को ऑक्सीजन से लैस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये जानकारी कैण्ट विधानसभा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने देते हुए खुशी जाहिर की है. बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में कुल 153 बेड ही हैं.

जानकारी देते विधायक सौरभ श्रीवास्तव
कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की पहल पर स्वदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सभी 153 बेडों को ऑक्सीजन युक्त बनाने का निर्णय लिया है. आज ऑक्सीजन प्लांट निर्माता कंपनी के अधिकारी वाराणसी आए और उन्होंने विधायक के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय भी साथ थे. बता दें कि अभी कुछ ही दिन पूर्व विधायक ने यहां 25 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करवाई थी.

पढ़ें- अस्पतालों में ठप हैं बच्चों का सामान्य टीकाकरण, कोरोना की तीसरी लहर का पड़ सकता है असर !

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान न करे कि कोरोना की तीसरी लहर आए. किंतु यदि आएगी तो हम सभी को उसके विरुद्ध लड़ने की तैयारी पूरी रखनी चाहिए. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सभी 153 बेड ऑक्सीजन सुविधाओं से लैस होंगे. इस महामारी से लड़ने में आसानी होगी.

विधायक ने डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिष्ठाता डॉ. आनंद बर्मन के प्रति हृदय से आभार जताते हुए कहा कि सिर्फ एक फोन पर उन्होंने कोरोना से लड़ाई में काशीवासियों की जो सहायता की है, वह सभी काशीवासियों को सदैव स्मरणीय रहेगा. विधायक ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई निजी कंपनी कोरोना से लड़ाई में इतनी बड़ी सहायता कर रही है.

वाराणसी : देश में कोरोना के दूसरे लहर के प्रभाव को देखते हुए सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तीसरे लहर की तैयारियों में जुट गई है. इसके मद्देनजर रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सभी 153 बेडों को ऑक्सीजन से लैस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये जानकारी कैण्ट विधानसभा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने देते हुए खुशी जाहिर की है. बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में कुल 153 बेड ही हैं.

जानकारी देते विधायक सौरभ श्रीवास्तव
कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की पहल पर स्वदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सभी 153 बेडों को ऑक्सीजन युक्त बनाने का निर्णय लिया है. आज ऑक्सीजन प्लांट निर्माता कंपनी के अधिकारी वाराणसी आए और उन्होंने विधायक के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय भी साथ थे. बता दें कि अभी कुछ ही दिन पूर्व विधायक ने यहां 25 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करवाई थी.

पढ़ें- अस्पतालों में ठप हैं बच्चों का सामान्य टीकाकरण, कोरोना की तीसरी लहर का पड़ सकता है असर !

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान न करे कि कोरोना की तीसरी लहर आए. किंतु यदि आएगी तो हम सभी को उसके विरुद्ध लड़ने की तैयारी पूरी रखनी चाहिए. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सभी 153 बेड ऑक्सीजन सुविधाओं से लैस होंगे. इस महामारी से लड़ने में आसानी होगी.

विधायक ने डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिष्ठाता डॉ. आनंद बर्मन के प्रति हृदय से आभार जताते हुए कहा कि सिर्फ एक फोन पर उन्होंने कोरोना से लड़ाई में काशीवासियों की जो सहायता की है, वह सभी काशीवासियों को सदैव स्मरणीय रहेगा. विधायक ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई निजी कंपनी कोरोना से लड़ाई में इतनी बड़ी सहायता कर रही है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.