वाराणसी: 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये खतरनाक बीमारी जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी तेजी से इसका इलाज भी संभव हो पा रहा है. वाराणसी में कैंसर की रोकथाम के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में मरीजों का इलाज हो रहा है. इन अस्पतालों में न सिर्फ जिले, बल्कि उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कैंसर मरीजों को भी बड़ी सुविधाएं दी हैं. हालांकि पूर्वांचल में मुंह और गले के कैंसर तेजी से सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात जरूर है.
कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ी
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएमसी) और होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच) में कैंसर मरीजों के आंकड़ों पर गौर करें, तो ये साफ होगा कि यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में दोनों अस्पतालों में 15 हजार 518 नए मरीज पंजिकृत हुए थे. जबकि साल 2019 में इसी समयावधि में 14 हजार 79 मरीजों का पंजीकरण हुआ था.
समय रहते मरीजों में कैंसर की पहचान
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बेहतर जांच की सुविधा उपलब्ध होने के चलते समय रहते कैंसर मरीजों की पहचान हो रही है. जो कि अच्छे संकेत हैं. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन खार्गेकर ने बताया कि वाराणसी में ज्यादातर मुंह, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं. समय रहते इन बीमारियों की पहचान होने से इनका रोकथाम संभव है. इन बीमारियों के कारण के बारे में उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन, शराब की लत, व्यायाम न करना, बढ़ता मोटापा और जननांगों की साफ-सफाई न रखना मुख्य रूप से इसके लिए जिम्मेदार हैं.
कैंसर का समय पर इलाज जरूरी
कैंसर जागरूकता पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल के उपनिदेशक डॉ बीके मिश्रा ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल में फिलहाल बाल कैंसर मरीजों और ब्लड के कैंसर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसलिए हमारा जोर इनमें होने वाले कैंसर की जल्द पहचान करने पर केंद्रित है. साथ ही विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अस्पताल की ओर से उन्होंने लोगों से प्लेटलेट्स डोनेशन के लिए आगे आने की भी अपील की.
मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाएं
पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों को उनके घर के पास अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराने के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालावीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कई तरह की नई सुविधाओं की भी शुरुआत हुई है. इनमें टोवास सर्जरी, लेजर सर्जरी, स्कल बेस सर्जरी, ब्रेकी थेरेपी इत्यादि शामिल हैं. सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. असीम मिश्र ने बताया कि कैंसर मरीजों को अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराने के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल प्रतिबद्ध है. इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हमने अस्पताल में टोवास सर्जरी की शुरुआत की है, जिससे मुंह और गले के कैंसर का बगैर दाग के ऑपरेशन हो रहा है.