ETV Bharat / state

वाराणसी : 'स्वच्छता पखवाड़ा' कार्यक्रम, स्वच्छता को अपने दैनिक कार्य में उतारने की अपील

रेल मंत्रालय के निर्देश पर वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना में 16 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीरेका के महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारी व अधिकारियों को स्वच्छता को अपने व्यक्तिगत दैनिक कार्य में उतारने की अपील की.

डीरेका में चल रहे 15 दिवसीय 'स्वच्छता पखवाड़ा' कार्यक्रम का हुआ समापन.
डीरेका में चल रहे 15 दिवसीय 'स्वच्छता पखवाड़ा' कार्यक्रम का हुआ समापन.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:20 PM IST

वाराणसी : रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना में 16 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ के समापन पर डीरेका के महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने डीरेका के अधिकारियों, सदस्‍यों और संरक्षा विभाग एवं उनकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं. साथ ही डीरेका के महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को स्वच्छता को अपने व्यक्तिगत दैनिक कार्य में उतारने की अपील की.

डीरेका में ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ का समापन

कोविड-19 महामारी की दृष्टिगत डीरेका द्वारा 16 सितम्‍बर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. 'स्‍वच्‍छ जागरूकता' के तहत बैनर-पोस्‍टर व पंफलेट के माध्‍यम से जागरूकता, शपथ ग्रहण, पौधरोपण, श्रमदान इत्‍यादि के साथ 'स्‍वच्‍छता पखवाड़ा' का शुभारम्‍भ हुआ था. इस क्रम में 18 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ संवाद' के तहत कोविड-19 के संबंध में सूचना, शिक्षा एवं संवाद, कार्यशालाओं, बाजारों में कूड़ा निस्‍तारण एवं स्‍वच्‍छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. 19 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ स्‍टेशन' के तहत कार्यशाला परिसर में मशीनों, उपकरणों एवं संयंत्रों की साफ-सफाई के लिए स्‍वच्‍छता अभियान, प्‍लास्टिक एवं अन्‍य कूड़ा निस्‍तारण के लिए अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जन-जागरण अभियान चलाया गया. उसके बाद 21, 22 और 23 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ रेलगाड़ी' के तहत मशीनों, संयंत्रों एवं रेल इंजनों की साफ-सफाई व निरीक्षण, 'क्‍या करें-क्‍या न करें' पोस्‍टरों का प्रदर्शन, संबंधित विभाग, रेस्‍ट हाउस, अस्‍पताल, रेलवे सुरक्षा बल बैरक में साफ-सफाई की गुणवत्‍ता से संबंधित सुझाव व फीडबैक लेना आदि शामिल था.

24 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ परिसर' के तहत कार्यशाला, कार्यालय एवं आवासीय परिसर में जन-जागरण, प्रोत्‍साहन एवं स्‍वच्‍छता अभियान, सूखे एवं गीले कूड़ा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जागरूकता अभियान इत्‍यादि. 25 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ आहार' के तहत कैंटीनों व भोजनालयों के रसोईघर की साफ-सफाई के साथ ही गुणतायुक्‍त भोजनों के लिए प्रोत्‍साहित करना शामिल था. 26 से 27 सितम्‍बर तक 'स्‍वच्‍छ नीर' के तहत विभिन्‍न स्‍थानों में आरओ प्‍यूरीफायर की स्‍थापना एवं पानी की गुणता की निगरानी की गई. 28 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ प्रशाधन' के तहत सम्‍पूर्ण परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों की गहन साफ-सफाई एवं पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करना आदि कार्यक्रम था. उसके बाद 29 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ प्रतिस्‍पर्धा' के तहत कोविड-19 के संबंध में स्‍कूली बच्‍चों के लिए स्‍वच्‍छता पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयाजन किया गया.

वाराणसी : रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना में 16 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ के समापन पर डीरेका के महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने डीरेका के अधिकारियों, सदस्‍यों और संरक्षा विभाग एवं उनकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं. साथ ही डीरेका के महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को स्वच्छता को अपने व्यक्तिगत दैनिक कार्य में उतारने की अपील की.

डीरेका में ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ का समापन

कोविड-19 महामारी की दृष्टिगत डीरेका द्वारा 16 सितम्‍बर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. 'स्‍वच्‍छ जागरूकता' के तहत बैनर-पोस्‍टर व पंफलेट के माध्‍यम से जागरूकता, शपथ ग्रहण, पौधरोपण, श्रमदान इत्‍यादि के साथ 'स्‍वच्‍छता पखवाड़ा' का शुभारम्‍भ हुआ था. इस क्रम में 18 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ संवाद' के तहत कोविड-19 के संबंध में सूचना, शिक्षा एवं संवाद, कार्यशालाओं, बाजारों में कूड़ा निस्‍तारण एवं स्‍वच्‍छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. 19 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ स्‍टेशन' के तहत कार्यशाला परिसर में मशीनों, उपकरणों एवं संयंत्रों की साफ-सफाई के लिए स्‍वच्‍छता अभियान, प्‍लास्टिक एवं अन्‍य कूड़ा निस्‍तारण के लिए अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जन-जागरण अभियान चलाया गया. उसके बाद 21, 22 और 23 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ रेलगाड़ी' के तहत मशीनों, संयंत्रों एवं रेल इंजनों की साफ-सफाई व निरीक्षण, 'क्‍या करें-क्‍या न करें' पोस्‍टरों का प्रदर्शन, संबंधित विभाग, रेस्‍ट हाउस, अस्‍पताल, रेलवे सुरक्षा बल बैरक में साफ-सफाई की गुणवत्‍ता से संबंधित सुझाव व फीडबैक लेना आदि शामिल था.

24 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ परिसर' के तहत कार्यशाला, कार्यालय एवं आवासीय परिसर में जन-जागरण, प्रोत्‍साहन एवं स्‍वच्‍छता अभियान, सूखे एवं गीले कूड़ा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जागरूकता अभियान इत्‍यादि. 25 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ आहार' के तहत कैंटीनों व भोजनालयों के रसोईघर की साफ-सफाई के साथ ही गुणतायुक्‍त भोजनों के लिए प्रोत्‍साहित करना शामिल था. 26 से 27 सितम्‍बर तक 'स्‍वच्‍छ नीर' के तहत विभिन्‍न स्‍थानों में आरओ प्‍यूरीफायर की स्‍थापना एवं पानी की गुणता की निगरानी की गई. 28 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ प्रशाधन' के तहत सम्‍पूर्ण परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों की गहन साफ-सफाई एवं पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करना आदि कार्यक्रम था. उसके बाद 29 सितम्‍बर को 'स्‍वच्‍छ प्रतिस्‍पर्धा' के तहत कोविड-19 के संबंध में स्‍कूली बच्‍चों के लिए स्‍वच्‍छता पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयाजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.