ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 1484 मरीज

वाराणसी में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1484 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. इसके साथ 6 मरीजों की मौत भी हुई है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33948 पहुंच गया है.

varanasi corona guidelines
वाराणसी में कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:33 AM IST

लखनऊ: देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ वाराणसी में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. उसका परिणाम है कि हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या जहां एक ओर आसमान छू रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी से जान गंवाने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. वाराणसी जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1484 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. इसके साथ 6 मरीजो की मौत के साथ अब तक का रिकॉर्ड टूट गया. इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 33948 पहुंच गया है.

6 लोगों ने गवाई जान

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में बुधवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 481 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है,अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. बनारस में अब तक कुल 20752 लोग होम आइसोलेशन में और 3009 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 1484 केस मिलने के बाद जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9776 हो गई है. वहीं 23761 लोग इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 411 पहुंच चुकी है.

लाइब्रेरियन का हुआ निधन

कोरोना संक्रमण से सरस्वती भवन पुस्तकालय संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष का निधन हो गया. वह सुंदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उनके उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ, जहां उनके पुत्र ने उनको मुखाग्नि दी.


7344 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना टीका

बुधवार को वाराणसी में विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 104 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें 7344 लाभार्थियों ने कोरोना का टीका लगवाया. इसमें 6496 लाभार्थियों को पहली डोज, 848 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई. इसके साथ ही 15 अप्रैल को जिले में 65 केंद्रों के अलावा अन्य पांच केंद्र जिसमें नगर निगम कार्यालय, मेडिकल केयर यूनिट, कलेक्ट्रेट, हेड पोस्ट ऑफिस, विशेश्वरगंज, एसबीआई जोनल ऑफिस, सेंट्रल जेल इत्यादि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा.

लखनऊ: देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ वाराणसी में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. उसका परिणाम है कि हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या जहां एक ओर आसमान छू रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी से जान गंवाने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. वाराणसी जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1484 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. इसके साथ 6 मरीजो की मौत के साथ अब तक का रिकॉर्ड टूट गया. इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 33948 पहुंच गया है.

6 लोगों ने गवाई जान

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में बुधवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 481 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है,अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. बनारस में अब तक कुल 20752 लोग होम आइसोलेशन में और 3009 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 1484 केस मिलने के बाद जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9776 हो गई है. वहीं 23761 लोग इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 411 पहुंच चुकी है.

लाइब्रेरियन का हुआ निधन

कोरोना संक्रमण से सरस्वती भवन पुस्तकालय संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष का निधन हो गया. वह सुंदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उनके उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ, जहां उनके पुत्र ने उनको मुखाग्नि दी.


7344 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना टीका

बुधवार को वाराणसी में विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 104 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें 7344 लाभार्थियों ने कोरोना का टीका लगवाया. इसमें 6496 लाभार्थियों को पहली डोज, 848 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई. इसके साथ ही 15 अप्रैल को जिले में 65 केंद्रों के अलावा अन्य पांच केंद्र जिसमें नगर निगम कार्यालय, मेडिकल केयर यूनिट, कलेक्ट्रेट, हेड पोस्ट ऑफिस, विशेश्वरगंज, एसबीआई जोनल ऑफिस, सेंट्रल जेल इत्यादि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.