ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, दवा कारोबारी ने 8 लोगों को बांटा संक्रमण - वाराणसी में कोरोना हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना से संक्रमित 12 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही वाराणसी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 49 हो गई है. जिलाधिकारी का कहना है कि कुछ अन्य जगहों को भी हॉटस्पॉट बनाया जाएगा, जो अधिकारियों के साथ बैठक में निर्धारित किया जाएगा.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 9:03 PM IST

वाराणसी: जिले में एक दिन बाद फिर मंगलवार को कोरोना का कहर देखने को मिला है. सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन मंगलवार को फिर से कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 8 मामले अकेले उस दवा कारोबारी से जुड़े हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. इस दवा कारोबारी के संपर्क में आने से उसके पिता, उसकी पत्नी और उसकी बहन समेत बहन की डेढ़ महीने की बेटी भी पॉजिटिव मिली है. वहीं दुकान के 3 कर्मचारी और एक कस्टमर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के 12 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. इसमें मेडिसिन सप्लायर जो मंडुवाडीह का रहने वाला है, उसके परिवार के 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें उसके 50 साल के पिता, 30 साल की बहन, 24 साल की पत्नी और उसकी बहन की 1.5 महीने की बेटी है. इनके अलावा इस दुकानदार से संपर्क में आए 3 कर्मचारी और 1 ग्राहक भी पॉजिटीव पाए गए हैं. जो ग्राहक संक्रमित मिला है उसकी उम्र 30 साल है और उसकी पहड़िया इलाके में दवा की दुकान है, इसलिए कुल 8 लोग अकेले इस दवा कारोबारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. अभी कई और लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

वहीं रेवड़ी तालाब, भेलूपुर के 3 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कर्नाटक के एक पॉजिटिव जमाती से मिले थे. सिगरा के काजीपुरा खुर्द इलाके से 60 साल के एक वकील को संक्रमित पाया गया है. इनकी कोई यात्रा और संपर्क इतिहास नहीं मिला है. बस बुखार की शिकायत पर उसका नमूना लेने के बाद उन्हें डीडीयू द्वारा रेफर किया गया था. जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ और हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. यह अधिकारियों की मीटिंग के बाद शाम तक तय किया जाएगा. वाराणसी में इन नए 12 मामलों के सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 49 हो गई है. इनमें से एक की मृत्यु के बाद आठ लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और अब 40 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- 12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043

वाराणसी: जिले में एक दिन बाद फिर मंगलवार को कोरोना का कहर देखने को मिला है. सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन मंगलवार को फिर से कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 8 मामले अकेले उस दवा कारोबारी से जुड़े हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. इस दवा कारोबारी के संपर्क में आने से उसके पिता, उसकी पत्नी और उसकी बहन समेत बहन की डेढ़ महीने की बेटी भी पॉजिटिव मिली है. वहीं दुकान के 3 कर्मचारी और एक कस्टमर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के 12 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. इसमें मेडिसिन सप्लायर जो मंडुवाडीह का रहने वाला है, उसके परिवार के 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें उसके 50 साल के पिता, 30 साल की बहन, 24 साल की पत्नी और उसकी बहन की 1.5 महीने की बेटी है. इनके अलावा इस दुकानदार से संपर्क में आए 3 कर्मचारी और 1 ग्राहक भी पॉजिटीव पाए गए हैं. जो ग्राहक संक्रमित मिला है उसकी उम्र 30 साल है और उसकी पहड़िया इलाके में दवा की दुकान है, इसलिए कुल 8 लोग अकेले इस दवा कारोबारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. अभी कई और लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

वहीं रेवड़ी तालाब, भेलूपुर के 3 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कर्नाटक के एक पॉजिटिव जमाती से मिले थे. सिगरा के काजीपुरा खुर्द इलाके से 60 साल के एक वकील को संक्रमित पाया गया है. इनकी कोई यात्रा और संपर्क इतिहास नहीं मिला है. बस बुखार की शिकायत पर उसका नमूना लेने के बाद उन्हें डीडीयू द्वारा रेफर किया गया था. जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ और हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे. यह अधिकारियों की मीटिंग के बाद शाम तक तय किया जाएगा. वाराणसी में इन नए 12 मामलों के सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 49 हो गई है. इनमें से एक की मृत्यु के बाद आठ लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और अब 40 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- 12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043

Last Updated : Apr 28, 2020, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.