वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों को स्नातक परीक्षा परिणाम के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. कई विषयों के लगभग 1000 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम अभी आने बाकी हैं. इन्हें कितने अंक मिले हैं, इसकी सूची अभी विभाग के पास ही है. परीक्षा परिणाम में देरी के चलते परीक्षार्थियों के छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने में भी परेशानी हो रही है. अब ऐसे में जिन परीक्षार्थियों के परिणाम जारी नहीं हुए हैं वे आए दिन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, जबकि शासन स्तर से छात्रवृत्ति फॉर्म भराए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध कॉलेजों की सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं पिछले महीने ही समाप्त हो चुकी हैं. इसके बाद भी अभी बीए, बीएससी, बीकॉम प्रैक्टिकल और आंतरिक परीक्षा देने वाले 1000 छात्रों के परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आए हैं. इसको लेकर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनके परिणामों की सूची तैयार बताई जा रही है. लेकिन, इनके पास पहुंच नहीं रही है. वहीं, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसको लेकर इन 1000 छात्रों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
बता दें कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए द्वितीय और चौथे सेमेस्टर की प्रायोगिक, कौशल विकास और आंतरिक परीक्षा पूरी हो चुकी है. इसी बीच ऑनलाइन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं. जिन छात्रों के परिणाम आ चुके हैं, वे आवेदन कर रहे हैं. जबकि, जिन छात्रों के परिणाम रुके हुए हैं, उन्हें इसमें समस्या आ रही है. इस बारे में कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय कहती हैं कि संकायाक्ष्यक्षों और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर प्रायोगिक, आंतरिक और कौशल विकास की परीक्षा के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने बताया कि 4 जनवरी तक समय देते हुए हार्डकॉपी परीक्षा गोपनीय विभाग में जमा करने को कहा गया है. समय से परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके, इसके लिए संकायाक्ष्यक्षों और विभागाध्यक्षों से प्रायोगिक, कौशल विकास और आंतरिक परीक्षा के अंक गोपनीय विभाग में भेजने के लिए कहा गया है. जानकारी आते ही परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि जब तक परिणाम नहीं मिलेगा, ये छात्र फॉर्म नहीं भर सकते हैं. क्योंकि, छात्रवृत्ति के लिए छात्र को अपनी पूर्व कक्षा की जानकारी और परीक्षा परिणाम की जानकारी देनी होती है.
यह भी पढ़ें: PHD एडमिशन के नियम बदले: अब 50% अंक लाने वाले स्टूडेंट भी कर सकेंगे एप्लाई
यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा : 31 जनवरी तक अलग-अलग ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन