ETV Bharat / state

बनारस की सब्जियां बढ़ाएंगी अरब देशों का जायका - वाराणसी से शारजाह के लिए सब्जियां भेजी जाएंगी

कृषि निर्यात का हब बनाने के लिए एपिडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण), वाणिज्य मंत्रालय और भारत सरकार आए दिन प्रयास कर रहा है.

बनारस की सब्जियां बढ़ाएंगी अरब देशों का जायका
बनारस की सब्जियां बढ़ाएंगी अरब देशों का जायका
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:11 PM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर से मंगलवार को एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो विमान सेवा से 10 कुंतल सब्जियां संयुक्त अरब अमीरात शारजाह भेजी जाएंगी.

10 कुंतल सब्जियों का होगा निर्यात

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के अध्यक्ष डॉ. एम अंगमुत्थु, कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को हवाई अड्डे पर निरीक्षण के बाद शिपमेन्ट को शारजाह के लिए रवाना किया जाएगा. सीबी सिंह सहायक महाप्रबन्धक, एपिडा ने बताया कि वाराणसी की जया सीड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी और प्रोकाशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा निर्यात खेप में हरी मटर, बैंगन इत्यादि का 10 कुन्तल निर्यात किया जा रहा है. इस निर्यात की कड़ी को ओमान, कतर सहित पूर्वी एशियाई देशों में बढ़ाया जाएगा.

बहुत बड़ी उपलब्धि

निर्यात के लिए वाराणसी के विकासखंड बड़ागांव, आराजीलाइन सहित एफपीओ कृषकों के माध्यम से वाफा (फल, शाकभाजी निर्यातक संघ) के सहयोग से निर्यात खेप भेजी जा रही है. निर्यात के इस मॉडल को लैंडलॉक राज्यों में भी अपनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब हवाई अड्डे पर ही निर्यात सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं, जो पूर्वाचंल क्षेत्र के लिए अतिमहत्वपूर्ण उपलब्धि है. अब सीधे निर्यात किए जाने से पूर्वाचंल सहित उप्र एवं बिहार के किसानों को व्यापक लाभ होगा. साथ ही आय वृद्धि में यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर से मंगलवार को एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो विमान सेवा से 10 कुंतल सब्जियां संयुक्त अरब अमीरात शारजाह भेजी जाएंगी.

10 कुंतल सब्जियों का होगा निर्यात

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के अध्यक्ष डॉ. एम अंगमुत्थु, कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को हवाई अड्डे पर निरीक्षण के बाद शिपमेन्ट को शारजाह के लिए रवाना किया जाएगा. सीबी सिंह सहायक महाप्रबन्धक, एपिडा ने बताया कि वाराणसी की जया सीड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी और प्रोकाशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा निर्यात खेप में हरी मटर, बैंगन इत्यादि का 10 कुन्तल निर्यात किया जा रहा है. इस निर्यात की कड़ी को ओमान, कतर सहित पूर्वी एशियाई देशों में बढ़ाया जाएगा.

बहुत बड़ी उपलब्धि

निर्यात के लिए वाराणसी के विकासखंड बड़ागांव, आराजीलाइन सहित एफपीओ कृषकों के माध्यम से वाफा (फल, शाकभाजी निर्यातक संघ) के सहयोग से निर्यात खेप भेजी जा रही है. निर्यात के इस मॉडल को लैंडलॉक राज्यों में भी अपनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब हवाई अड्डे पर ही निर्यात सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं, जो पूर्वाचंल क्षेत्र के लिए अतिमहत्वपूर्ण उपलब्धि है. अब सीधे निर्यात किए जाने से पूर्वाचंल सहित उप्र एवं बिहार के किसानों को व्यापक लाभ होगा. साथ ही आय वृद्धि में यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.