उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में भट्ठा व्यवसायी का बेटा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस दौरान गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के पक्ष की ओर से पुलिस में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भट्ठा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता का विवाह 3 फरवरी 2017 को जिले के कस्बा पुरवा निवासी राधेलाल गुप्ता की पुत्री नेहा के साथ हुआ था. लेकिन उसके कोई औलाद नहीं हुई. इसी बात को लेकर दीपक गुप्ता और उसकी पत्नी नेहा के मध्य बीते करीब 6 माह से अनबन चल रही थी. जिसके कारण करीब 6 ससुराली जन फैसले के लिए दीपक गुप्ता के घर आए थे. बातचीत के दौरान अचानक फायर हुआ और दीपक गुप्ता के कंधे पर गोली जा लगी. फायर की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. वहीं मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर सभी ससुराली जनों को घेर लिया.
आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को खबर की गई. सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्र अधिकारी गौरव त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल तथा कस्बा चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ससुराली जनों को हिरासत में लेकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस घायल पक्ष से तहरीर मिलने पर उसी के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.