उन्नाव: शहर कोतवाली की एक फैक्टरी में ऑडी और इंनोवा क्रिस्टा गाड़ी में फर्जी नंबर के साथ यह कारें लंबे समय से चल रही थी. पुलिस को शक हुआ तो गाड़ियों की पड़ताल की. जिसमें नंबर फर्जी पाए गए हैं.
ड्राइवर ने कहा कि कार के मालिक ने नंबर फर्जी डलवाएं हैं. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मालिक से फर्जी नंबर प्लेटों का राज उगलवाने में जुट गई है.
मुखबिर की सूचना पर एक फैक्ट्री से पुलिस ने दो महंगी कारों एक ऑडी तथा एक इनोवा क्रिस्टा को बरामद किया है. जिनमें एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था. जबकि एक गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन था .उसमें जो नंबर प्लेट लगी थी वह उस गाड़ी की नहीं थी . जबकि दूसरी गाड़ी में भी नंबर प्लेट फर्जी थी . जब पुलिस ने तहकीकात की तो या सच सामने आया. जिससे पुलिस ने दोनों गाड़ियों को बरामद कर कोतवाली में रखा है. गाड़ी के एक ड्राइवर को भी पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक, उन्नाव
पढ़ें-उन्नाव कांड: आरोपी कुलदीप सेंगर के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी