ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में युवक पर फायरिंग, ग्राम प्रधान पर लगा आरोप - गोली लगने से युवक घायल

यूपी के उन्नाव में एक युवक कर गांव के कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने गांव प्रधान पर हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

युवक को मारी गोली.
युवक को मारी गोली.
author img

By

Published : May 25, 2021, 1:32 PM IST

उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शौच के लिए घर से निकले युवक पर हमलावरों ने गोली चला दी. घटना को अंजाम देकर हमलावरभाग निकले. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक ने ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश में हमला कराने का आरोप लगाया है.

चुनावी रंजिश में मारी गोली
मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोहन खेड़ा के मजरे मरूई गांव का है. विकास सोमवार देर रात शौच के लिए घर के पीछे बने शौचालय में गया था. तभी अचानक 6 से ज्यादा युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. विकास के दाहिने हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग गए थे.

पढ़ें- दलित प्रधान को दबंगों ने पिलाया पेशाब, दारोगा ने भी थाने से भगाया

परिजनों ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को भी सूचित किया गया. कोतवाल अजय त्रिपाठी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घायल युवक विकास ने गांव के प्रधान पर चुनावी रंजिश में हमला कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर भी दी है. जांच की जा रही है. सत्यता पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शौच के लिए घर से निकले युवक पर हमलावरों ने गोली चला दी. घटना को अंजाम देकर हमलावरभाग निकले. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक ने ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश में हमला कराने का आरोप लगाया है.

चुनावी रंजिश में मारी गोली
मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोहन खेड़ा के मजरे मरूई गांव का है. विकास सोमवार देर रात शौच के लिए घर के पीछे बने शौचालय में गया था. तभी अचानक 6 से ज्यादा युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. विकास के दाहिने हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग गए थे.

पढ़ें- दलित प्रधान को दबंगों ने पिलाया पेशाब, दारोगा ने भी थाने से भगाया

परिजनों ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को भी सूचित किया गया. कोतवाल अजय त्रिपाठी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घायल युवक विकास ने गांव के प्रधान पर चुनावी रंजिश में हमला कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर भी दी है. जांच की जा रही है. सत्यता पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.