उन्नाव: एआरटीओ कार्यालय में अनोखे पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर सुंदरकांड का पाठ और यज्ञ किया गया. यहां सभी धर्मों के पोस्टर लगाकर यातायात के स्लोगन लिखकर जागरूक किया गया.
एआरटीओ कार्यालय में पूजन कार्यक्रम
- जिले में बढ़ रहे हादसों को लेकर यातायात नियमों की जागरूकता के लिए यज्ञ हुआ.
- सभी धर्मों के पोस्टर लगाकर यातायात के स्लोगन लिखकर जागरूक किया गया.
- वहीं इस यज्ञ में सभी एआरटीओ के साथ ही कर्मचारी और आम पब्लिक भी शामिल हुई.
- जिले में सड़क सुरक्षा दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
- यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर सुंदरकांड का पाठ और पूजन किया गया.
- एआरटीओ अनिल कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मंत्रोच्चारण से सुरक्षित रहेंगे लोग.