उन्नावः जनपद के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्र में स्थित हुसैन नगर गांव में गुरुवार को दिन में एक युवती का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला था. इसे लेकर परिजनों रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. यहां भारी पुलिस बल तैनात रहा.
बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस के बाहर युवती के परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ है. मृतक युवती के परिजन लगातार पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हंगामे को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लगातार हंगामा कर रही हैं. परिजन रेप के बाद युवती की हत्या की आशंका जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में खाकी पर हमले के बाद थानेदार समेत दरोगा सस्पेंड