उन्नावः जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव की युवती चार दिन से गायब थी. उसका शव बुधवार को लोन नदी में मिला. परिजनों ने जहां एक ओर हत्या की आशंका जताई है, वहीं पड़ोसी दबी जुबान में आत्महत्या की बात कहते नजर आए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव के रामनंदन ने 13 फरवरी को अपनी 20 वर्षीय बेटी अंजू उर्फ गोलाना के गायब होने की सूचना बिहार थाने में दर्ज कराई थी. इसकी पुलिस जांच कर रही थी. बुधवार शाम को गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव के किनारे लोन नदी में शव को देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है.
बड़ी बहन की भी मौत
करीब 16 दिन पहले मृतका की बड़ी बहन कोमल की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. उसकी एक दुधमुंही बच्ची भी है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि परिवारीजन उसके जीजा दीपक के साथ उसकी शादी करवा रहे थे, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. वहीं 12 फरवरी को गायब होने से पहले एक फोन नंबर पर 18 बार बातचीत संदेह पैदा कर रही है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.