उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवार सामने आ रहे एक कंटेनर से जा टकराए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, लेकिन इसी बीच मोटरसाइकिल सवार युवती की मौत हो गई. वहीं घायल युवक का इलाज कर उसे घर भेज दिया गया.
कंटेनर की टक्कर से महिला की मौत
- लखनऊ-बांगरमऊ रोड पर कंटेनर से एक मोटरसाइकिल जा टकराई, जिससे बाइकसवार महिला और पुरुष घायल हो गए.
- डॉक्टरों ने युवती को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक को मामूली चोटें आई थीं.
- पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस अभियोग पंजीकृत कर जांच कर रही है.
करीब दोपहर 12:15 पर हमारे पास दो मरीज आए थे. महिला को जब लाया गया था, तब उसमें कोई जान नहीं बची थी. उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक लड़का था, जिसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.
डॉक्टर अफताब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र