उन्नावः जिले में 11 रिक्त प्रधान पदों पर मतदान जारी है. 11 पदों पर 65 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदान कार्मिक फेस शील्ड, हैंड ग्लब्स पहनकर मतदान करा रहे हैं. मतदाताओं को मतदान के दौरान मास्क अनिवार्य किया गया है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मतदान कक्ष में मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रहा है.
शाम 6 बजे तक होगा मतदान
सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के बूथ लखापुर में दो गज की दूरी का पालन होता नहीं दिखा. पुलिस कर्मी भी अंजान दिखे. थर्मल स्क्रीनिंग में टेंप्रेचर ज्यादा आने वाले मतदातओं को आखिरी के एक घंटे यानि की शाम 5 से 6 बजे के बीच मतदान का अधिकार दिया जाएगा. मतदान केंद्रों पर पुलिस बल का पहरा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा.
11 मई को आएगा रिजल्ट
जिले में 1029 ग्राम प्रधान पद के अलावा, 1283 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 12902 ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के 51 पदों पर बीते 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है. इन पदों पर 2 मई को जनता का जनादेश भी सामने आ चुका है. आज जिले की 11 ग्राम प्रधान पद पर मतदान हो रहा है. यहां के ग्राम प्रधान पद के कुछ प्रत्याशी की मौत मतदान के पहले हो गई थी और 4 प्रत्याशियों की मौत चुनाव संपन्न होने के बाद हो गई थी, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग आज मतदान करा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना ने बदली लोगों की सोच, रियल एस्टेट सेक्टर पर सीधा असर
बनाए गए हैं 33 बूथ
जिले के 33 पोलिंग बूथों पर मतदान चल रहा है. 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 18, 664 मतदाता करेंगे. मतदेय स्थलों की सुरक्षा में 2 हजार से अधिक पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. वहीं एक कंपनी PAC लगाई गई है. बूथों पर वीडियो कैमरे से निगरानी की जा रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाता पूरे जोश के साथ पहुंच रहे हैं.