उन्नाव: विगत 25 जून को जिले के सफीपुर विधानसभा के विधायक बम्बालाल दिवाकर की शिकायत पर आकस्मिक निरीक्षण करने स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह सफीपुर सीएचसी पहुंचे. यहां स्टाफ को लेकर गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई. वहीं निरीक्षण में भी ढेर सारी अनियमितताएं मिली, जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री ने सफीपुर सीएचसी में तैनात संपूर्ण स्टाफ पर लगभग दो माह बाद कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उन्नाव सीएमओ को पत्र लिखकर संपूर्ण स्टाफ को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि सफीपुर विधानसभा के विधायक बंबा लाल दिवाकर को जनता से सफीपुर में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को लेकर आए दिन शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर निरीक्षण करने की बात कही थी.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप ने सफीपुर सीएचसी का निरीक्षण किया था, जिसमें मौके पर उनको भारी अनियमितताएं मिली थी. जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री ने उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन को कार्रवाई कराने का निर्देश दिया था. जिस पर उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन जेएल यादव ने लगभग दो माह बाद उन्नाव सीएमओ को पत्र लिखकर सफीपुर में तैनात चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
वहीं उनके स्थान पर अन्य चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती को लेकर 2 दिन का समय देते हुए स्पष्ट संस्तुति उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. मीडिया से बात करते हुए एसीएमओ डॉ. आरके गौतम ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं जल्द ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.