उन्नाव: जिले के एक दारोगा और लड़की के बीच बातचीत का ऑडियो खासा वायरल हो रहा है. यह वायरल ऑडियो फतेहपुर-84 थाना क्षेत्र की उगू चौकी इंचार्ज जागेंद्र सिंह का है. दरअसल किसी विवाद को लेकर दारोगा लड़की से फोन पर बात करता दिख रहा है. वायरल ऑडियो में दारोगा लड़की से नंबर को लेकर बात कर रहा है. दारोगा बार-बार ऑडियो में लड़की को दोस्ती का ऑफर देता सुनाई दे रहा है. दारोगा कह रहा है कि आप मुझसे पर्सनल आकर मिलें. मुझे आपसे काफी उम्मीदें हैं, इसलिए प्लीज मेरी दोस्ती कायम रखें.
वायरल ऑडियो में दारोगा कहता दिख रहा है कि 'भाई है आपका ?' उधर से महिला कहती है 'नहीं भाई नहीं है मेरा.' तो दारोगा कहता है 'मैं एक दोस्त होने के नाते आपको बता रहा हूं, सुन लीजिए मेरी बात. अगर आप मेरी दोस्ती स्वीकार करती हैं ताे मैं आपको बताता हूं. लड़कियां मेरे लिए स्वाभिमान हैं. मेरी फ्रेंडशिप का प्रपोजल स्वीकार करें. आप आगे बढ़े. आप यकीन नहीं करेंगी कि मैं आपके अलावा किसी और से इतनी बात नहीं करता हूं. आपके साथ एक और दिक्कत हैं.' उसके बाद महिला पूछती है 'क्या दिक्कत है' तो दारोगा कहते हैं 'मेरी मजबूरी है आप आइए मैं पर्सनल ही बताऊंगा'. वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद दारोगा पर विभागीय जांच जारी है.
दारोगा और लड़की के बीच बातचीत का ये ऑडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक एसपी रोहन पी कनय ने दारोगा को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.