उन्नाव: जिले में दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों से टूट रही सड़कों को बचाने के लिए आरटीओ विभाग ने मुहिम छेड़ दी है. आरटीओ विभाग की ओर से लगातार ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्नाव जिला ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के मामले में मंडल में प्रथम स्थान पर है, जबकि प्रदेश में टॉप टेन में पहुंच गया है.
ओवरलोड वाहनों पर लगातार शिकंजा कसकर उन्नाव के संभागीय परिवहन विभाग ने जमकर राजस्व वसूली की है. इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहनों ने उन्नाव से तौबा कर ली है. आरटीओ विभाग की इस कार्रवाई ने जिले को टॉप पर पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें- संविधान विरोधी बात कर रहे हैं अखिलेश यादव: दिनेश शर्मा
अधिकारियों की मानें तो सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई से न सिर्फ राजस्व में भारी वृद्धि हुई है बल्कि ऐसा करने से सड़कें भी अब सुरक्षित हो गई हैं. ओवरलोड वाहनों से सड़कों की हालत खस्ता हो रही थी. अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों पर ये अभियान लगातार जारी रहेगा और समय-समय पर अन्य अभियान भी चलाए जाएंगे.