उन्नाव: जिले में तीन शातिर लुटेरों को गुरुवार को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया. पढ़ाई करने की उम्र में ये लोग है लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने में व्यस्त हैं. यह सफलता उन्नाव के असोहा थाना पुलिस को उस समय मिली बाजार गई एक महिला के सीने पर 3 अज्ञात नव युवकों ने तमंचा और चाकू लगाकर लूट को अंजाम दिया. महिला की सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई असोहा पुलिस ने जरायम की दुनिया में प्रवेश कर चुके इन तीनों शातिर लड़कों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है.
ये तीनों लड़के 22 साल से उम्र से कम है, जिसमें एक की उम्र 22 वर्ष है, दूसरे की 19 वर्ष तथा तीसरे की 20 वर्ष है. अंकुश, विनय और सूरज तीनों आरोपियों ने बाजार जा रही एक महिला से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. महिला की तहरीर पर असोहा थाना थानाध्यक्ष रामासरे चौधरी मय फोर्स के साथ असरेन्दा तिराहे पर घेर कर आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. जिसके जवाब में इन तीनों ने दूसरी तरफ से जान से मारने की नियत से पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया लेकिन, ज्यादा संख्या में पुलिस देख यह अभियुक्त मोटरसाइकिल से गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने मौके से इन तीनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक तमंचा देसी 12 बोर, एक चाकू और लगभग 10 से अधिक कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इन तीनों शातिरों के ऊपर पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं. उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया कि यह तीनों बहुत ही शातिर थे. पहले भी कई घटनाओं को अंजाम देते थे. असोहा पुलिस के द्वारा इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही पुलिस अधीक्षक उन्होंने टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की है.