उन्नाव: जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डेरा पीपर खेड़ा निवासी रामसेवक निषाद ने शुक्रवार/शनिवार की देर रात डायल 112 पर घर में चोर घुस आने पर उसे पकड़ लेने की सूचना दी थी. सूचना पर गंगाघाट थाने में तैनात दारोगा राज कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ घर के अंदर एक कमरे में जमीन पर पड़ा तड़प रहा था. वहीं पुलिस घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस की जांच में मृतक की शिनाख्त गांव के ही युवक विजय कुमार के तौर पर हुई थी. जांच में पता चला कि जिस घर में युवक का शव मिला है, उसी घर की लड़की से उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद मृतक के पिता ने प्रेमिका और उसके माता-पिता समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. सीओ सिटी के नेतृत्व में खुलासे में लगी टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश दी.
जांच के दौरान प्रेमिका और उसके माता-पिता, नाबालिग भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रेमिका ने सच उगल दिया. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने बताया कि माता पिता व भाई के साथ मिलकर लोहे की रॉड और हवा भरने वाले पंप से कई वार कर मौत के घाट उतारा था. प्रेमिका के अनुसार प्रेमी को घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया.
सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि प्रेमिका ज्योति उसके पिता रामसेवक, माता सोमवती और एक नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग आरोपी लड़के को बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है.