उन्नाव: जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सदर कोतवाली पुलिस ने एक कार में भरकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित शराब और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग शराब हरियाणा से लखनऊ ले जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- उन्नाव के रास्ते हरियाणा से लखनऊ ले जाई जा रहीं 500 बोतलों को गदन खेड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक जीतेंद्र यादव ने पकड़ लिया.
- कार चालक समेत दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा.
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब हरियाणा से लखनऊ ले जा रहे थे.
- इन लोगों ने यह भी बताया कि गाड़ी में जो भी नंबर प्लेट लगी थी, वह भी नकली थी.
- पुलिस ने आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- कार में नंबर प्लेट नकली लगी होने के कारण धोखाधड़ी का भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में सदर कोतवाली इंचार्ज दिनेश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ एक कार में हरियांणा से लखनऊ ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को पकड़ा है. वहीं शराब की बोतलों की संख्या लगभग 500 है. गाड़ी चालक समेत अन्य दो लोगों को भी मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-उमेश चंद त्यागी, क्षेत्राधिकारी सदर उन्नाव