उन्नाव: जनपद में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल मेडिकल वैन में आग लग गई. जहां हादसे में मेडिकल यूनिट जलकर स्वाहा हो गई. जिले के सीएचसी में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट खड़ी हुई थी. इस दौरान अचानक आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया.
दरअसल, नवाबगंज सीएचसी में खड़ी नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट अचानक धूं-धूं कर जलने लगी. आग लगने से वैन में रखा करोड़ों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया. जनपद के एंबुलेंस प्रभारी रत्नेश शुक्ला ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढें: धर्मांतरण का मामला: उमर गौतम और सलाउद्दीन की जमानत याचिका खारिज
मेडिकल यूनिट चालक संदीप ने बताया कि वह गुरुवार को विकास खण्ड के दिलवल गांव वैन लेकर गए थे. जहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मेडिकल यूनिट के चिकित्सक अनूप सक्सेना ने ओपीडी की. इसके बाद वह शाम 7 बजे मेडिकल यूनिट को लेकर आये और सीएचसी में खड़ी कर दी. वैन चालक संदीप के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. फिलहाल सीएचसी प्रभारी डॉ. अरुण कुमार घटना के संबंध में जानकारी लेने की बात कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप