ETV Bharat / state

उन्नाव में साधु को हमलावरों ने मारी गोली

यूपी के उन्नाव में एक साधु को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. फिलहाल साधु का इलाज उन्नाव जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
बांगरमऊ कोतवाली.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:08 AM IST

उन्नाव: जनपद में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के माढापुर मार्ग पर एक 65 वर्षीय साधु को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साधु को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद साधु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत ग्राम सल्हा खेड़ा निवासी साधु सोबरन करीब 20 वर्षों से बांगरमऊ नगर के माढापुर मार्ग के किनारे फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहा था. झोपड़ी में वे भजन-कीर्तन किया करते हैं. मंगलवार की रात वे झोपड़ी के बाहर चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सोए हुए थे. रात करीब 2 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. फायर की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया. पड़ोसियों के आने से पहले ही हमलावर मौक से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल साधु को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कोतवाली प्रभारी भावनाथ चौधरी ने बताया कि वह रात को ही बाबा के गांव सलाह खेड़ा गए थे. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बाबा से किसी की कोई रंजिश नहीं है. बाबा के नाम मात्र 8 बिस्वा जमीन है और वर्तमान में बाबा के परिवार में कोई भी नहीं है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

उन्नाव: जनपद में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के माढापुर मार्ग पर एक 65 वर्षीय साधु को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साधु को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद साधु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत ग्राम सल्हा खेड़ा निवासी साधु सोबरन करीब 20 वर्षों से बांगरमऊ नगर के माढापुर मार्ग के किनारे फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहा था. झोपड़ी में वे भजन-कीर्तन किया करते हैं. मंगलवार की रात वे झोपड़ी के बाहर चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सोए हुए थे. रात करीब 2 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. फायर की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया. पड़ोसियों के आने से पहले ही हमलावर मौक से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल साधु को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कोतवाली प्रभारी भावनाथ चौधरी ने बताया कि वह रात को ही बाबा के गांव सलाह खेड़ा गए थे. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बाबा से किसी की कोई रंजिश नहीं है. बाबा के नाम मात्र 8 बिस्वा जमीन है और वर्तमान में बाबा के परिवार में कोई भी नहीं है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.