उन्नाव: सड़क हादसों को रोकने के लिए भले ही यातायात माह और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हों, लेकिन जिले में सड़क सुरक्षा के दावे हवाइयां उड़ा रहा है. यहां सड़कों पर सैकड़ों अनफिट वाहन फर्राटा भर रहे हैं, जिससे लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं.
दरअसल, सड़कों पर चलने के लिए आरटीओ विभाग हर साल वाहनों का ब्रेक, लाइट और अन्य टेक्निकल मुआयना करके फिटनेस प्रमाण पत्र देता है, लेकिन आरटीओ विभाग के आकड़ों के अनुसार, लगभग 600 से अधिक वाहन ऐसे हैं जो सड़कों पर बिना फिटनेस प्रमाण के ही फर्राटा भर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा, आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी विधायक धरने से उठे
हालांकि, अधिकारी भी बिना फिटनेस के घूम रहे वाहनों को अवैध ठहरा रहे हैं, लेकिन ऐसे अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने की बजाय अधिकारी नोटिस भेजकर कार्रवाई किये जाने की बात कर रहे हैं.
जिले में लगभग 500 से 600 से अनफिट वाहन हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया था.
अनिल त्रिपाठी, एआरटीओ