उन्नावः जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक चाचा ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. उसने अपनी 14 साल की नाबालिक दिव्यांग भतीजी से रेप किया. घटना के समय परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि उन्नाव पुलिस अधीक्षक सोमवार को गंगा घाट कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान 112 नंबर पर जानकारी हुई कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग भतीजी के साथ चाचा ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग दिव्यांग को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नजर, पढ़िए पूरी खबर
बोलने और सुनने में असमर्थ किशोरी
वहीं दिव्यांग की मां के मुताबिक उनकी बेटी दिव्यांग है. बोलने-सुनने और चलने फिरने में असमर्थ है. कहीं गिर न पड़े इस वजह से उसके एक पैर को रस्सी से बांधकर रखा जाता है. वहीं जिस चाचा ने इस घटना को अंजाम दिया वो किसी ढाबे पर काम करता था और आए दिन शराब पीता था. लोगों के मुताबिक घटना के समय भी वो नशे में था. फिलहाल पुलिस आरोपी चाचा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.