ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - unnao police encounter

उन्नाव जिले में पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 2:02 PM IST

उन्नाव: जिले में एसओजी व पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

मुठभेड़ में इनामी गिरफ्तार
जनपद पुलिस और एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली कि सदर कोतवाली के दोस्ती नगर इलाके में 25 हजार का इनामी बदमाश धनराज लोध अपने तीन साथियों के साथ है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इनामी बदमाश धनराज लोध ने साथियों के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश धनराज और अनुज के पैर में गोली लगी. जबकि, बाकि के दो बदमाशों ने सरेंडर कर दिया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

बताया जा रहा है कि, दोनों इनामी बदमाश शातिर धनराज और अनुज पूर्व में कई लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लखनऊ पुलिस इन शातिर बदमाशों को काफी दिनों से ढूंढ रही थी. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने घायल अपराधियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

देर रात कोतवाली पुलिस और थाना कोतवाली पुलिस को इनामी अपराधियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को पुलिस फायरिंग में गोली लगी जिनके नाम धनराज लोध व अनुज पटेल हैं. यह दोनों जनपद के शातिर अपराधी हैं और इनका लंबा अपराधिक इतिहास है और जनपद में 25 हजार के इनामी भी हैं. इनके अन्य दो साथी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम विजय बहादुर व देवेंद्र लोधी हैं.

- आनन्द कुलकर्णी, एसपी, उन्नाव

उन्नाव: जिले में एसओजी व पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

मुठभेड़ में इनामी गिरफ्तार
जनपद पुलिस और एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली कि सदर कोतवाली के दोस्ती नगर इलाके में 25 हजार का इनामी बदमाश धनराज लोध अपने तीन साथियों के साथ है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इनामी बदमाश धनराज लोध ने साथियों के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश धनराज और अनुज के पैर में गोली लगी. जबकि, बाकि के दो बदमाशों ने सरेंडर कर दिया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

बताया जा रहा है कि, दोनों इनामी बदमाश शातिर धनराज और अनुज पूर्व में कई लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लखनऊ पुलिस इन शातिर बदमाशों को काफी दिनों से ढूंढ रही थी. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने घायल अपराधियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

देर रात कोतवाली पुलिस और थाना कोतवाली पुलिस को इनामी अपराधियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को पुलिस फायरिंग में गोली लगी जिनके नाम धनराज लोध व अनुज पटेल हैं. यह दोनों जनपद के शातिर अपराधी हैं और इनका लंबा अपराधिक इतिहास है और जनपद में 25 हजार के इनामी भी हैं. इनके अन्य दो साथी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम विजय बहादुर व देवेंद्र लोधी हैं.

- आनन्द कुलकर्णी, एसपी, उन्नाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.